रीवा संभाग में गोंड गैंग ने मचा रखा था आतंक, चोरियों का तरीका कर देगा आपको हैरान, इनके डर से घर छोड़कर जाना हो जाएगा मुश्किल

लोगों की नींद उड़ाने वाले चोरों की गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस गैंग के 4 चोरों को धरदबोचा है। गुढ़ और गोविंदगढ़ में की गई चोरियों का माल भी बरामद किया गया है। इस चोर गैंग के 5 सदस्य फरार है। तलाश जारी है।

रीवा संभाग में गोंड गैंग ने मचा रखा था आतंक, चोरियों का तरीका कर देगा आपको हैरान, इनके डर से घर छोड़कर जाना हो जाएगा मुश्किल

गोंड गैंग के 4 आरोपी पकड़े गए, 5 अभी फरार हैं

चोरों के पास से करीबन 18 लाख 63 हजार रूपये का माल बरामद 

Rewa। आप को बता दें कि रीवा जिला में लगातार चोरियां हो रहीं थीं। गांव से लेकर शहर तक चोरों ने कोहराम मचा रखा था। पुलिस भी परेशान थी। चोरी करने वाले पकड़ में नहीं आ रहे थे। फिर पुलिस को एक सुराग मिला और सारी चोर मंडली सामने आ गई। इन चोरियों को अंजाम देने का काम गोंड गैंग कर रहा था। एसपी विवेक सिंह ने इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला रीवा में लगातार हो रही चोरियों में शामिल चोरो की सूचनातंत्र से प्राप्त हुई कि महडाडी का गोंड गैंग चोरी कर रहा है। सूचना पर थाना गोविन्दगढ, थाना गुढ की संयुक्त टीम ने ग्राम महडाडी में दबिश देकर सुगेन्द्र गोंड एवं कमलेश केवट को पकडा एवं अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिन्होने बताया कि महडाडी के गोंड गैंग में हम दोनों के अतिरिक्त शैलेन्द्र गोंड, जालिम गोंड, पिन्टू गोंड, नागेंन्द्र गोंड, सभी निवासी महडाडी थाना गुढ जिला रीवा, पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़ रीवा, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर पिछले 02 वर्ष से लगातार सेंधमारी कर चोरियां कर रहे हैं।  सूचना पर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के द्वारा डीएसपी मुख्यालय श्रीमती हिमाली पाठक के नेतृत्व में थाना गोविन्दगढ एवं गुढ की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने गड्डी महडाडी पहाड़ में दबिस दी।  पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़ रीवा, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर एवं नागेंन्द गोंड निवासी महडाडी थाना गुढ को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस रिमान्ड में लेकर पूछताछ की गई । चोरों ने थाना गुढ, थाना गोविन्दगढ सहित रीवा जिला, मऊगंज एवं सीधी जिला में दर्जनों सेंधमारी की घटना घटित करना स्वीकार किये है। जिनसे विधिवत पूछताछ की गई । जिन्होने थाना गोविन्दगढ की कुल 09 एवं गुढ में 02 चोरी करना बताया। जिनसे विधिवत अपराधों में चोरी गये मसरूका सोने चांदी के आभूषण बरामद किया गया है। बरामदगी पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से पुनः अन्य थानों द्वारा पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर चोरियों का खुलासा किया जायेंगा।

इस तरह करते थे वारदात, जानकर रह जाएंगे हैरान 

गोड़ गैंग शाम के समय रैकी कर गांव से बाहरी तरफ बसे घरों में सेंधमारी करके चोरी करता है।  गैंग का परिवार अपने गांव घर से बाहर निर्माणधीन मकानों में मजदूरी के बहाने डेरा बनाकर रहता है ताकि पुलिस को इनकी उपस्थिति का पता चल न सके। वहीं यह गैंग लोगों के घर साफ कर देते थे।

किस थाना में कितने अपराध है दर्ज 

थाना गोविन्दगढ 

01. अ0क्र0 47/25 धारा 303(2) बीएनएस 

02 अ0क्र0 67/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस  

03. अ0क्र0 83/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 

04. अ0क्र0 113/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 

05. अ0क्र0 117/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 

06. अ0क्र0 132/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस

07. अ0क्र0 138/25 धारा 303(2) बीएनएस 

08. अ0क्र0 180/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 

09. अ0क्र0 181/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस

10. अ0क्र0 184/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस

थाना गुढ- 

01 अ0क्र0 300/2024 धारा 331(4), 305ए बीएनएस

02. अ0क्र0 75/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 

 अपराधों में चोरी गया बरामद कुल मसरूका-

             01. सोने चांदी के आभूषण कीमती 16 लाख

             02. नगदी 63 हजार रूपये 

             03. चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल 03 नग कीमती 2 लाख रूपये 

               

यह आरोपी पुलिस के हाथ लगे- 

01 नागेन्द्र गोड पिता दिलीप गोड 21 वर्ष सा. महाडाडी थाना गुढ जिला रीवा।

02 अमर गोड पिता रंगनाथ गोड 30 वर्ष सा. बैलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज।

03 पवन गोड पिता प्रेमलाल गोड 22 वर्ष सा. पनगडी थाना गढ जिला रीवा। 

04 धीरज गोड पिता तमन्नेलाल गोड 35 वर्ष सा.धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर  

5 अभी फरार हैं- 

01. जालिम गोंड निवासी महाडाडी थाना गुढ जिला रीवा।

02. पिन्टू गोंड निवासी महाडाडी थाना गुढ जिला रीवा।

03. शैलेन्द्र गोड निवासी महाडाडी थाना गुढ जिला रीवा।

04 सुगेन्द्र गोंड निवासी महाडाडी थाना गुढ जिला रीवा।

05 कमलेश केवट निवासी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी।

इस खुलासे में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-

चोरों की गैंग तक पहुंचने और उन्हें पकड़ने में थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी गुढ उनि.शैल यादव, उनि. निशा खूता सउनि. रामजियावन वर्मा सउनि. गुलाब प्रसाद सउनि. इन्द्रभान सिंह, सउनि सुरेश साकेत, प्र0आर0 राकेश वर्मा, प्र0आर0 द्वारिका पटेल, प्र0आर0 कमलेश रावत प्र.आर.971 शंकर सिंह, प्र0आर0 भूपेंन्द्र कारोसिया, प्र.आर. 233 बजेन्द्र सिंह प्र.आर. 535 शिवकुमार दुवे आर.551 सुन्दरम् मिश्रा आर.797 कृष्णपाल सिंह आर.996 अर्पित सिंह, आर0 नीरज पाण्डेय, आर0 अमित पाण्डेय आर.1076 संजीव मिश्रा, आर0 मनोज निमामा, आर0 विपिन यादव, सैं0 विनीत शुक्ला, सैं काशीनाथ, सैं0 सुधाकर, म.आर.1042 शिवानी सिंह म.आर.181 मुस्कान काछी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।