सीधी के युवक ने मैहर शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमला और धमाके का वीडियो बनाया, किया वायरल, 40 लाख लोगों ने देखा, अब गिरफ्तार

सीधी के युवक ने एआई से मैहर मां शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमले और बम धमाके का वीडियो बनाया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 40 लाख लोगों ने वीडियो देखा। इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया। अफवाह फैलाने की शिकायत कुछ संगठनों ने थाना में की। पुलिए एक्शन में आई और 12 घंटे के अंदर ही सीधी से युवक को गिरफ्तार कर लिया।

सीधी के युवक ने मैहर शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमला और धमाके का वीडियो बनाया, किया वायरल, 40 लाख लोगों ने देखा, अब गिरफ्तार

12 घंटे में ही पुलिस युवक को पकड़ लाई

मैहर। वाट्सअप और सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो वायरल किया गया था। इसमें मां शारदा देवी मंदिर के गेट पर ब्लास्ट और आतंकी हमला होने की बात कही गई। कई  लोगों के हताहत होने का फर्जी वीडियो वायरल किया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। भ्रामक वीडियो के वायरल होने स लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची। नाराज लोगों ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।  थाना कोतवाली मैहर ने अपराध क्रमांक 192, 299, 351/1 बीएनएस के तहत मामला पजंबीद्ध किया गया। पुलिस ने इसके बाद जिस फेसबुक अकाउंट से वीडियो वायरल किया गया था। उसकी जांच पड़ताल शुरू की। जांच के बाद पुलिस वीडियो वायरल करने वाले युवक तक पहुंच गई। युवक सीधी जिला का निकला। युवक का नाम दीपांशु गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष ग्राम पोंडी, थाना मझौली जिला सीधी है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर की युवक को सीधी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने वीडियो एआई साफ्टवेयर का उपयोग कर बनाया था। इस साफ्टवेयर से ही उसने मां शारदा देवी मंदिर को ब्लास्ट किए जाने की फर्जी वीडियो तैयार की थी। 

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। युवक के से वीडियो बनाने वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिमेश द्विवेदी थाना प्रभारी कोतवाली मैहर, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा, आरक्षक आशुतोष यादव, संजय तिवारी, शिवम तिवारी एवं सायबर सेल मैहर से आरक्षक संदीप सिंह, सुशील द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही।