कलेक्ट्रेट के बाबू की नौकरी गई अब एफआईआर भी होगी, थाना पहुंचे अधीक्षक
फर्जी सीपीसीटी सर्टिफिकेट लगाना कलेक्ट्रेट के बाबू को इतना महंगा पड़ा कि सब कुछ तबाह हो गया। पहले नौकरी गई और अब जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है। पुलिस थाना में फर्जीवाड़ा करने पर एफआईआर की तैयारी है। अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से मुलाकात की है।

कलेक्टर के आदेश पर अधीक्षक पहुंचे सिविल लाइन थाना
जल्द ही होगी एफआईआर, थाना प्रभारी ने मांगे दस्तावेज
रीवा। आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ अभिराम मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर चुकी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा है कि अभिराम मिश्रा ने अनुकंपा नियुक्ति के चार वर्ष आठ माह 20 दिन की सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद भी कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) पास करने में असफल रहे। उनके द्वारा सीपीसीटी उत्तीर्ण करने का कूटरचित प्रमाण पत्र एवं स्कोर कार्ड प्रस्तुत किया गया, जो कदाचार की श्रेणी में आता है। जिस पर कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग के क्र/सी 3-12/2013/1/3 भोपाल दिनांक 29 सितम्बर 2014 परिपत्र की कंडिका 6,5 एवं कार्यालयीन आदेश में उल्लेखित शर्त तीन के तहत अभिराम मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। अभिराम मिश्रा की सेवाएं समाप्त करने के बाद अब उन्हें जेल भेजने की भी तैयार की जा रही है। अभिराम मिश्रा ने कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया। इसके कारण इनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। कलेक्टे्रट में पदस्थ अधीक्षक सोमवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट के निर्देश पर वह थाना एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी से एफआईआर के संबंध में चर्चा भी की गई। उन्हें आवेदन किया गया है। थाना प्रभारी दस्तावेजों की मांग कर रहे हंै। संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।
यह है पूरा मामला
शासकीय कन्या हाईस्कूल घोघर रीवा के प्राचार्य डॉ अम्बिकेश मिश्रा की मृत्यु तीन जून 2018 को हो जाने के कारण उनके पुत्र अभिराम मिश्रा को 25 नवम्बर 2020 को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ किया गया था। उनके नियुक्ति पत्र में इस शर्त का उल्लेख था कि नियुक्ति के तीन वर्ष के भीतर शासन द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा उत्तीर्ण किया जाना अनिवार्य है। अभिराम द्वारा सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए परिवीक्षा अवधि समाप्ति के लिए आवेदन दिया गया। परिवीक्षा अवधि समाप्ति के लिए गठित समिति द्वारा इस पर कार्यवाही की गई। जिसमें अभिराम का सीपीसीटी प्रमाण पत्र सीपीसीटी की वेबसाइट से सत्यापित नहीं पाया गया। अभिराम से पुन: स्वप्रमाणित सीपीसीटी उत्तीर्ण होने के संबंध में प्रमाण पत्र की मांग की गई। उनके द्वारा पुन: स्वप्रमाणित सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्रमाण पत्र का पुन: वेबसाइट से सत्यापन नहीं पाया गया और संदेह होने पर इसे एमपीएसईडीसी स्टेट आई सेंटर भोपाल भेजा गया। एमपीएसईडीसी द्वारा प्रेषित पत्र में श्री मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सीपीसीटी प्रमाण पत्र में त्रुटि पाई गई। श्री मिश्रा को चार वर्ष से भी अधिक की सेवा पूर्ण होने के बाद भी सीपीसीटी स्कोर कार्ड पर अनुत्तीर्ण अंक को कूटरचित तरीके से उत्तीर्ण अंकित कर स्वप्रमाणित प्रस्तुत करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। श्री मिश्रा द्वारा प्रस्तुत उत्तर को संतोषजनक नहीं पाया गया जिसके कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं।