डिप्टी सीएम ने विंध्य को दी फिर बड़ी सौगात, 8 करोड़ की नई मशीन का किया शुभारंभ

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की सुविधाओं को एक और इजाफा हो गया है। 8 करोड़ की नई कैथलैब मशीन का शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने शुभारंभ कर दिया। अब दिल के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी अधिक संख्या में हो सकेगी।

डिप्टी सीएम ने विंध्य को दी फिर बड़ी सौगात, 8 करोड़ की नई मशीन का किया शुभारंभ

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नई कैथलैब मशीन का किया गया शुभारंभ

रीवा। आपको बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा दिल के आपरेशन के मामले में प्रदेश में नाम कमा चुका है। कार्डियोलॉजी विभाग ने रीवा ही नहीं विंध्य में अपनी पहचान दिल के आपरेशन के मामले बनाई है सभी का ध्यान रीवा की तरफ खींचने को मजबूर किया है। यहां सिर्फ विंध्य ही नहीं आसपास के दूसरे राज्यों से भी मरीज पहुंचने लगे हैं। कार्डियोलॉजी विभाग ने हजारों की संख्या में अब तक एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। यहां लगी कैथलैब अपनी क्षमता खो रही थी। आपरेशन अधिक हो रहे थे। ऐसे में उम्र दराज हो चुकी मशीन खराब होने लगी थी। ऐसे में यहां के डॉक्टरों ने डिप्टी सीएम के सामने एक नई कैथलैब मशीन स्थापित करने की डिमांड रखी थी। डिप्टी सीएम ने तुरंत उनकी मांग पूरी की और कैथलैैब मशीन भी पहुंच गई। इंस्टाल होने के बाद 15 अगस्त के दिन इसके शुभारंभ का दिन तय किया गया। शाम को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे और विंध्य के लोगों को कैथलैब मशीन की सौगात दी। इस दौरान डीन, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ वीडी त्रिपाठी, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ अवनीश शुक्ला व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।