फिर घिरे अधिकारी, आउटसोर्स संगठन ने एसई कार्यालय में किया हंगामा, हड़ताल की दी चेतावनी

आउटसोर्स कर्मचारियों को अधिकारी टारगेट में ले रहे हैं। लगातार उन्हें किसी न किसी कारण से बाहर निकाला जा रहा है। कुछ को प्रताडि़त करने के लिए 40 से 50 किमी दूर स्थानांरतण कर दिया जाता है। पश्चिम संभाग के अधिकारी ने हाल में ही 8 और आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया। इसी के विरोध में विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपा और चेतावनी भी दी है कि यदि बाहर किए गए कर्मचायिों को वापस नहीं रखा गया तो संगठन आमरण अनशन करेगा।

फिर घिरे अधिकारी, आउटसोर्स संगठन ने एसई कार्यालय में किया हंगामा, हड़ताल की दी चेतावनी

पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता की मनमानी से मुश्किल में पूरा विभाग और अधिकारी

रीवा। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर 7 मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों को कहना है कि वैसे तो कई विभागों में आउटसोर्स व्यवस्था है लेकिन बिजली विभाग में व्यापक पैमानें पर अनियमितता की जा रही है। यहां सारा काम आउटसोर्स कर्मचारी करते हैं। इसके बाद भी उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांग की है कि पश्चिम संभाग में दिलीप शर्मा का स्थानांतरण रोका जाए। उन्हें यथावत रखा जाए। पश्चिम संभाग अंतर्गत चोरहटा में 4, सेमरिया में 2, जीईसी और लौआ डीसी में दो कर्मचारियों को हटाया गया है। उन्हें तत्काल वापस रखने की मांग की गई है। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं हुईं तो सभी डिवीजन के कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। उग्र आंदोलन किया जाएगा।