जबलपुर में डबल मर्डर, पिता और 7 साल के बेटे की हत्या, फ्रीज और आलमारी में मिली लाश

जबलपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे की मिलेनियम कालोनी में पिता और पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव फ्रीज और आलमारी में बंद मिले। वहीं बेटी घर से गायब है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का शव कालोनी के ही एक युवक पर है। तलाश जारी है।

जबलपुर में डबल मर्डर, पिता और 7 साल के बेटे की हत्या, फ्रीज और आलमारी में मिली लाश
file photo

14 साल की बेटी गायब, कालोनी के युवक पर ही हत्या का शक
जबलपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे की मिलेनियम कालोनी में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई। रेलवे में कार्मिक विभाग में पदस्थ 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क का शव उनके घर पर मिला है। हत्या का पता लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस हर पहलू पर नजर रखकर आगे बढ़ रही है।
-------------
14 साल की बेटी लापता
घर में तीन सदस्य थे। पिता और बेटे का शव तो पुलिस को मिल गया लेकिन 14 साल की नाबालिग बेटी लापता है। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस नाबालिग बेटी की तलाश में जुटी हुई है। बेटी ही इस हत्या का पूरा राज खोल सकती है।
---------
शव को आलमारी और फ्रीज में छुपाया गया
राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका शव घर में रखे फ्रीज और आलमारी में छुपा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक का शव फ्रीज में मिला तो दूसरे का आलमारी में छुपाया हुआ मिला। घर ही हालत देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किसी को इसकी भनक नहीं लगने देना चाहते थे।
----------
एक युवक पर है पुलिस को शक
कालोनी के ही एक युवक पर पुलिस को शक है। युवक का नाम मुकुल ङ्क्षसह बताया जा रहा है। उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है। युवक मुकुल राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत भी पुलिस थाना में की गई थी। मुकुल सिंह दोपहर से फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित अन्य शहरों में तलाश जारी है।