डाकघर ने शुरू की विशेष सुविधा, अब घर आएगा डाकिया और बहनों से राखी लेकर जाएगा

इस रक्षाबंधन डाकघर ने बहनों के लिए खास सुविधा शुरू की है। उन्हें अब भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर या फिर पार्सल बुकिंग आफिस तक नहंी आना होगा। उन्हें सिर्फ छोटा सा काम करना होगा। अपने मोबाइल से बार कोड स्केन करना होगा और डाकिया बहनों के घर पहुंच जाएगा। घर से राखी का पार्सल लेगा और भाई तक पहुंचा देगा।

डाकघर ने शुरू की विशेष सुविधा, अब घर आएगा डाकिया और बहनों से राखी लेकर जाएगा

बार कोड को स्केन करके डाकिया वास्टअप पर जुड़ जाएगा

फिर बताए गए पते पर पहुंच कर राखी का पार्सल पिक कर लेगा

रीवा। हर साल डाक विभाग बहनों के लिए विशेष पोस्ट बाक्स लगाता है। राखियों को भाईयों तक पहुंचाने के लिए यह सुविधा शुरू की जाती है। राखियों को भी स्पेशल तौर पर अलग से अलग अलग राज्यों और जिलों तक पहुंचाने के  लिए पोस्ट मास्टरों की ड्यूटी  लगाई जाती है। इस बार डाकघर ने एक और कदम उठाया है। इसमें बहनों को अब डाकघर आकर राखी को पोस्ट बाक्स में नहीं डालना पड़ेगा। राखी का लिफाफा भी कोरियर करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। डाकघर ने एक बार कोड जनरेट किया है। इस कोड को बहनें जैसे ही मोबाइल से स्केन करेंगी। वैसे ही डाक विभाग का डाकिया उनके वाट्सअप से जुड़ जाएगा। इसके बाद बहनों के बताए पते पर डाकिया पहुंचेगा। उनके राखी का पार्सल पिक करेगा। मौके पर ही बुकिंग की रसीद काटेगा और फिर पार्सल पहुंचाने की जिम्मेदारी लेकर डाकिया चला जाएगा। घर बैठे ही बहनों की राखियां उनके भाइयों तक पहुंच जाएगी।