बायपास में भीषण हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई आमने सामने टक्कर, ड्राइवर का सिर हुआ धड़ से अलग, लगा 10 किमी जाम

रीवा बायपास हादसों का बायपास बन गया है। यहां हर दिन जान जा रही है। विवि थाना अंतर्गत मंगलवार की रात भी भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर का सिर धड़ से ही अलग हो गया। शरीर ट्रक के अंदर फंस गया। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

बायपास में भीषण हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई आमने सामने टक्कर, ड्राइवर का सिर हुआ धड़ से अलग, लगा 10 किमी जाम
File photo

मंगलवार की रात करीब 8 बजे अजगरहा बायपास के पास हुआ हादसा

एक्सीडेंट के कारण करीब 10 किमी तक लगा लंबा जाम, पुलिस ने खुलवाया

रीवा। रीवा बायपास का जब से चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ है। तब से हादसे बढ़ गए हैं। आए दिन कोई न कोई हादसा लोगों की जान ले रहा है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रेलर आमने सामने से जा भिड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज ही कई किमी दूर तक सुनाई दी। आसपास रहने वालों के होश ही उड़ गए थे। वहीं ट्रेलर की टक्कर से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हा ेगया था। पूरा केबिन ही चपक गया था। ट्रक में सवार ड्राइवर का धड़ अंदर की फंस गया था। वहीं सिर धड़ से अलग हो गया था। इस एक्सीडेंट के बाद बायपास में जाम लग गया। एक्सीडेंट की जानकारी विवि पुलिस को दी गई। विवि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कराया। ट्रक का केबिन काट कर उसमें फंसे ड्राइवर के धड़ का बाहर निकाला गया। फिर शव को पीएम के लिए संजय गांधी भिजवाया गया। मौके पर ही ट्रक और ट्रेलर क्ष्तिग्रस्त हालत में खड़े हो गए थे। उन्हें भी सड़क से हटाने की व्यवस्था पुलिस ने कराई। इसके बाद धीरे धीरे जाम खुलवाया गया। 

शव को केबिन से निकालने में लग गए दो घंटे

एक्सीडेंट के बाद ट्रक की हालत इतनी बुरी थी कि उसे काट कर फंसे शव को निकालने में ही पुलिस के पसीने छूट गए। करीब 2 घंटे तक केबिन को काटने में लगा। इसके बाद ही केबिन में फंसे शव को निकाला जा सका। शव को निकालने के बाद के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को बायपास सड़क के किनारे किया गया। इसके बाद ही यातायात बहाल हो पाई।

करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया

एक्सीडेंट के कारण बायपास में वाहनों का लंबा जाम लग गया। बायपास के चौड़ी करण के कारण पहले से ही सड़क की हालत खराब है। इस पर एक्सीडेंट ने वाहनों को एक ही जगह पर जाम कर दिया। करीब 10 किमी लंबा जाम बायपास पर लग गया। पुलिस ने धीरे धीरे घंटो मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला। तब कहीं जाकर जाम खुल पाया।