सिंगरौली से बदल गया सीएम का प्लान, वापस लौट आए रीवा फिर दो घंटे रुके, ससुराल भी गए लेकिन इस विधायक का नहीं छूटा साथ
शुक्रवार को सीएम भोपाल से रीवा पहुंचे। उन्हें सिंगरौली के सरई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। इसेक बाद वहीं से अनुपपुर कोतमा रवाना होगा लेकिन अचानक उनका प्लान बदल गया। वह सिंगरौली सरई से वापस रीवा लौट आए। फिर यहीं से वर्चुअली अनूपपुर और कोतमा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वह संजय नगर स्थित अपने ससुराल भी पहुंचे। ससुराल में सभी से मुलाकात की। बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद लौटे। जब तक सीएम रीवा मे रहे एक विधायक उनके साथ साथ चलता रहा।

सीएम को अनूपपुर और कोतमा के आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल होना था लेकिन बदल गया प्लान
वच्र्युअली रीवा सर्किट हाउस से हुए शामिल
रीवा। मुख्यमंत्री ने रीवा से वर्चुअल माध्यम से कोतमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किए। उन्होंने इस अवसर पर अनूपपुर जिले के 443.31 करोड़ रुपए के 114 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अनूपपुर जिले में विकास कार्यों से प्रगति के द्वार खुलेंगे। सोन बैराज परियोजना किसानों के लिए बड़ी सौगात होगी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक नर्मदा के साथ सोन एवं जुहिला नदी का उद्गम स्थल है। राम, सीता व लक्ष्मण जी के वनवास काल में यात्रा का रामपथ गमन विकसित व भव्य बनाया जाएगा। अनूपपुर जिले में इस मार्ग को भी भव्य व विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में स्मार्ट क्लास का संचालन शिक्षण सुविधाओं के लिए एक उदाहरण है। उससे अन्य जिले भी प्रेरणा लेंगे। मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी वृहद परियोजनाए सोन-मोहारी माइक्रो इरिगेशन योजना तथा कटना नदी पर बांध निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बिजुरी में आउटडोर स्टेडियम, जैतहरी स्टोरेज वेयर में कराए जाने वाले कार्यों तथा खाटी में विद्युत सब स्टेशन निर्माण की घोषणा की। रीवा से वर्चुअल संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जी के साथ विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
सीएम पहुंचेे ससुराल, बच्चों के साथ खिंचवाई तस्वीर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने रीवा प्रवास के दौरान पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित स्थानीय व प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री जी को देखकर समान मोहल्ला संजय नगर के निवासियों व बच्चों ने फोटो खिचवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष सभी से आत्मिक भाव से मुलाकात करते हुए फोटो खिचवाई।
त्योंथर विधायक ने मौरा चौका
शुक्रवार को सीएम काफी समय तक रीवा में रहे। सुबह भी सिंगरौली जाने के पहले एयरपोर्ट पर रुके। यहां पर भी सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। तब भी एक चेहरा उनके करीब मौजूद रहा। वह चेहरा कोई और नहीं त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी हैं। इसके बाद जब सीएम सिंगरौली से लौट कर रीवा आए तब भी सिद्धार्थ तिवारी उनके साथ साथ रहे। सर्किट आउस में अनूपपुर में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान भी वह साथ रहे। इसके अलावा जब वह ससुराल गए तब भी सीएम के साथ ही रहे। इसके पहले भी सीएम जब मनगवां आए थे तब भी त्योंथर विधायक सिद्धार्थ को काफी अहमियत दे रहे थे। शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला शहर में नहीं थे। इसका फायदा त्योंथर विधायक ने बखूबी उठाया।