अब चिरहुला मंदिर परिसर नहीं दिखेगा गंदा, युवाओं ने उठाया साफ सुथरा रखने का संकल्प, गुरु पूर्णिमा के दिन स्वच्छता अभियान से की मिशन की शुरुआत

कोई सामाजिक और धार्मिक कार्य तभी मन को ठंडक देता है जब वह निस्वार्थ किया जाता है। ऐसा ही काम रीवा के कुछ युवाओं ने किया है। गुरु पूर्णिमा के दिन लोगों ने मंदिरों में माथा टेका, पूजा अर्चना की और गुरुओं का आशीर्वाद लिया लेकिन रीवा के कुछ युवा समाजसेवियो ने अलग की बीड़ा उठाने का संकल्प लिया है। रेड हार्ट फांडेशन के सदस्यों ने चिरहुला मंदिर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। इसकी शुरुआत भी गुरु पुर्णिमा के दिन की। चिरहुला नाथ स्वामी मंदिर परिसर में पहुंच रेड हार्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। पूरे परिसर को साफ किया। परिसर में फैली गंदगी को एकत्र कर बाहर किया।

अब चिरहुला मंदिर परिसर नहीं दिखेगा गंदा, युवाओं ने उठाया साफ सुथरा रखने का संकल्प, गुरु पूर्णिमा के दिन स्वच्छता अभियान से की मिशन की शुरुआत

मंदिर में हर दिन फाउंडेशन की तरफ से दो कर्मचारी किए जाएंगे तैनात

मंदिर को साफ सुथरा रखा जाएगा, खास दिन पर पूरी टीम मंदिर में रहेगी तैनात

रीवा। ऐसा नहीं है कि यह अभियान एक दिन में ही खत् म हो जाएगा। रेड हार्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने हर दिन मंदिर परिसर को साफ करने का संकल्प लिया है। इसके लिए वह दो कर्मचारियों को यहां तैनात करेंगे। वह मंदिर में साफ सफाई की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस साफ सफाई में जो भी खर्च आएगा। वह रेड हार्ट फाउंडेशन के सदस्य वहन करेंगे। इतना ही नहीं विशेष कार्यक्रमों में रेड हार्ट फाउंडेशन की पूरी टीम मंदिर में सेवा के लिए हाजिर रहेगी। इस संगठन में सभ युवा साथी हैं। उन्होंने यह काम सिर्फ लोगों को स्वच्छता का संदेश देने और सेवा, संस्कारों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और जागरुक करने के लिए शुरू किया है। गुरु पूर्णिमा के दिन इस नेक कार्य की शुरुआत किए जाने का लोगों ने जमकर तारीफ की है। वैसे तो रीवा में कई सामाजिक और धार्मिक संगठन हैं लेकिन किसी ने आज तक मंदिरो की साफ सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया। कभी स्वच्छता के प्रति समर्थण किसी में देखने को नहंी मिला। रेड हार्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने चिरहुला मंदिर को न सिर्फ साफ सुथरा किया। उसे जस का तस बनाए रखने के लिए हर दिन का जिम्मा भी उठाया है। चिरहुला मंदिर में शुरू किए गए इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से समित के सदस्य दीपक सिंह बघेल, प्रवेश ङ्क्षसह, राहुल शर्मा सेल्स मैनेजर आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, गौरव ङ्क्षसह हटवा, विवेक सिंह बघेल तिलखन, आदर्श, अनुराग अंकित सिह आदि लोग मौजूद रहे।