पूर्व विधायक के घर के अंदर चली गोली, बाथरूम में युवती ने मारी गोली चली गई जान, पुलिस ने शुरू की जांच

अभी तक रीवा के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने ही हड़कंप मचा रखा था। उनके फार्म हाउस में कर्मचारी की जमकर पिटाई की गई थी कि अब सतना में बड़ा कांड हो गया है। कंाग्रेस से चित्रकूट के पूर्व विधायक के घर के अंदर एक युवती ने खुद को गोली मार ली है। अस्पताल में युवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूर्व विधायक के घर के अंदर चली गोली, बाथरूम में युवती ने मारी गोली चली गई जान, पुलिस ने शुरू की जांच

चित्रकूट से कांग्रेस विधायक थे नीलांशु चतुर्वेदी

मां और बेटी उन्हीं के घर पर रह कर करते थे काम

सतना। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना चित्रकूट की है। चित्रकूट से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने खुद को बाथरूम में गोली मार ली। घायल हालत में तुरंत उसे जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया। गोली कान के ऊपर कनपटी में लगी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती का नाम कुमारी सुमन निषाद पिता स्वर्गीय अर्जुन निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी कटरा गुदर थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। पिता के निधन के बाद मां और बेटी दोनों ही पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी के घर पर ही रहकर का काम करते थे। युवती की शादी की तैयारियां चल रही थी। दो महीने बाद हाथ पीले करना था। इसके पहले ही युवती ने खुद को बाथरूम में गोली मार ली। इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह सारा कांड विधायक के कमरे के बाथरूम में होना बताया जा रहा है। घटना के बाद पूर्व विधायक के कमरे की छान बीन करने पुलिस पहुंची। सभी के बयान लिए जा रहे हैं। फारेंसिक टीम ने भीं पहुंच कर जांच की। कमरा सील कर दिया गया है। 

मृतक बेटी की मां का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस पूरे मामले में कुछ और ही बातें कही है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। 

अभी सेमरिया विधायक का मामला शांत नहीं हुआ

रीवा में सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि पड़ोसी जिला सतना के चित्रकूट में बवाल मच गया है। चित्रकूट में पूर्व विधायक के घर पर गोली चलने से एक युवती की मौत हो गई। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाउस में एक युवक को जमकर पीटा गया था। इसके बाद चोरहटा थाना में रातभर बवाल मचा। प्रकरण भी दर्ज हो चवुका है।