शिक्षा विभाग में सब मनमानी चल रहा था, एक विधानसभा ने उड़ा दी नींद, रीवा के बाद अब इस जिला के डीईओ भी बदले गए
स्कूल शिक्षा विभाग की हालत कांग्रेस कार्यकाल से भी बुरी स्थिति में पहुंच गई है। यहां जूनियर सीनियर का कोई ध्यान ही नहीं है। जूनियरों को डीईओ की कुर्सी पर बैठा दिया गया था। एक विधानसभा लगी कि भोपाल तक हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर ने आयुक्त लोक शिक्षण को आदेश जारी करने का मजबूर कर दिया। पहले रीवा अब सतना डीईओ की भी कुर्सी बदल गई।

कंचन श्रीवास्तव को सतना डीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
Satna। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग में डीईओ और डीपीसी के पदों पर पदस्थापना के नियम बने हुए हैं। इन नियमों को अधिकारी अपने हिसाब से बदल दिए। जूनियर को डीईओ और डीपीसी बना दिया। महीनों से इसी व्यस्था से शिक्षा विभाग चल रहा था। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने विधानसभा लगाकर जवाब मांगा और जिम्मेदारी पर कार्रवाई की जैसे ही बात कही। भोपाल तक हड़कंप मच गया। आनन फानन में ही जूनियर जो डीईओ की कुर्सी पर बैठे थे। सभी को हटा दिया गया। पहले रीवा डीईओ की कुर्सी से विनय मिश्रा को हटाया गया। वहीं बाद में सतना डीईओ का प्रभार भी बदल दिया गया। अब सतना डीईओ का चार्ज श्रीमती कंचन गुप्ता प्राचार्य शासकीय लाल कामदराज सिंह उमावि पतौरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।