सीएम की फटकार लगाते ही सिस्टम पटरी पर दौड़ा, दो रैक यूरिया आज जाएगी लेकिन बंटेगी कब यह भी जान लीजिए
सीएम की फटकार के बाद अब अधिकारियों के होश ठिकानें आ गए हैं। सभी बेपटरी हो गए थे। मनमार्जी काम कर रहे थे। सीएम की दो फटकार के बाद अब सारा सिस्टम काम करने लगा है। दो रैक आज आने वाली है। इसके आने के पहले ही डबल लॉक और समितियों को वितरण की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। सभी जगह खाद पहुंचने के बाद सोमवार से इसका वितरण किया जाएगा।

2737 टन यूरिया आज आएगी, इसके पहले ही समितियों को आवंटित भी कर दिया गया
रीवा। रीवा में यूरिया की तीन रैक आ चुकी है। वितरण व्यवस्था और आवंटन व्यवस्था सही होने से किसान परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन की अडिय़ल रवैये के कारण किसानों को लाठियां तक खानी पड़ी। इसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने जो क्लास लगाई कि अब जिला कलेक्टर भी सरपट दौडऩे लगे हैं। इनका अहंम वाला भूत शायद कुछ दिनों के लिए किनारे हो गया है। सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि जो खाद का वितरण व्यवस्थित नहीं करा सकता, वह कलेक्टर नहीं रहेगा। वर्तमान समय में नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवड़े के पास कलेक्टरी भी है। उनकी वजह से ही करहिया में हालात बिगड़े थे और पूरे देश में किरकिरी हुई। अब सीएम की फटकार के बाद थोड़ी प्रशासनिक अधिकारियों ने पटरी पर उतर कर काम करना शुरू कर दिया है। कहां खाद जानी है और कहां वितरित होना है। इसका स्टॉक आने के पहले ही निर्धारण कर दिया गया है। इससे कम से कम किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। आसानी से खाद उपलब्ध हो जाएगी।
सोमवार से ही खाद का होगा वितरण
4 सितम्बर को देर रात यूरिया की दो रैक रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचगेगी। इनसे कुल 2737 टन यूरिया वितरण के लिए आ रही है। इसे वितरण के लिए सभी वितरण केन्द्रों को आवंटित कर दिया गया है। अवकाश के बाद 8 सितम्बर से इसका वितरण किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि भण्डारण केन्द्र चोरहटा को 350 टन, गुढ़ को 175 टन, चाकघाट को 150 टन, जवा को 150 टन तथा उमरी को 150 टन यूरिया खाद दी जा रही है। सहकारी समितियों से वितरण के लिए 1187 टन यूरिया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिया जा रहा है। विपणन केन्द्र रायपुर कर्चुलियान को 25 टन तथा विपणन केन्द्र चाकघाट को 25 टन यूरिया आवंटित किया गया है। मऊगंज जिले में मऊगंज को 250 टन तथा हनुमना को 250 टन यूरिया दिया गया है। विपणन केन्द्र मऊगंज को 25 टन यूरिया आवंटित किया गया है। यूरिया खाद की दो अन्य रैक भी शीघ्र ही रीवा आएंगी।
प्रभाी कलेक्टर ने लगाई सभी राजस्व अधिकारियों की क्लास
प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने गूगल मीट के माध्यम से जिले में खाद वितरण के लिए समन्वय बनाते हुए सुचारू ढंग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले को प्राप्त होने वाली खाद का डबल लाक के माध्यम से 8 सितम्बर से वितरण किया जाएगा। जबकि सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध होने वाली खाद का वितरण शनिवार 6 सितम्बर व रविवार 7 सितम्बर को भी किया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में खाद वितरण के लिए व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय स्तर पर प्रचार माध्यमों से किसानों को अवगत कराएं। उपलब्ध खाद के साथ ही टोकन वितरण की व्यवस्था तथा अन्य जानकारियाँ स्थानीय स्तर पर इन माध्यमों से किसानों को दें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों से समन्वय बनाकर खाद का व्यवस्थित वितरण सुनिश्चित कराएं।