टेस्ट मैच: 192 भी नहीं बना पाए भारतीय टीम के धुरंधर, 170 पर हो गए ढेर

इंग्लैड टेस्ट सीरीज में भारत से 2-1 से आगे हो गई है। भारत के सामने जीत के लिए इंग्लैंड ने 192 रन का मामूली लक्ष्य रखा था। वह भी भारतीय टीम के खिलाड़ी नहीं बना पाए। 170 रन पर डेर हो गए। 22 रन से इंग्लैड ने तीसरा टेस्ट जीत लिया। अब भारत के 1 और इंग्लैण्ड के खाते में दो जीत दर्ज हो गई है।

टेस्ट मैच: 192 भी नहीं बना पाए भारतीय टीम के धुरंधर, 170 पर हो गए ढेर

जडेजा अंत तक टिके रहे लेकिन सिराज ने छोड़ दिया साथ, आउट हो गए

अंतिम विकेट पर 13.2 ओव्हर और 23 रनों की साझेदारी चली

इंग्लैंड। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने दूसरे टेस्ट मैच में धुआधार पारी खेली थी। युवा कप्तान ने दोनों इंनिंग में शतक जड़कर रिकार्ड बनाया था। एक में दोहरा तो दूसरे में सिंगल शतक लगाया था। उम्मीद थी कि अलगे मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अगले मैच में ही पूरी भारतीय क्रिकेट टीम हांफती नजर आई। दोनों इंनिंग में सिर्फ केएल राहुल ने ही शतक जड़ा। वहीं अन्य बैट्समैन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। कप्तान शुभमन गिन का दोनों  ही पारियों में बल्ला नहीं चला। पहली पारी में इंग्लैंड ने भारत को 387 रन का लक्ष्य दिया था। पहली इंनिंग में सबसे अधिक विके बुमराज ने लिए। 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसी तरह मोहम्मद सिराज ने 2, एनके रेड्डी ने 2 और जड़ेजा ने 2 विकेट लिया था। इंग्लैंड की तरफ से जे रूट ने शानदार बैटिंग की थी। शतक लगाया था। वहीं भारतीय टीम खुछ खास नहीं कर पाई। वह भी 387 पर ही ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे इंनिंग में भारत के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य रखा। पांचवे दिन भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 170 पर ही ढेर हो गई। 

बालरों ने किया कमाल, लेकिन बैट्समैन फेल हो गए

तीसरे टेस्ट में बालरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरी इंनिंग में बुमराज ने 2, सिराज ने 2, आकाशदीप 1, एनके रेड्डी 1, सुंदर ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरे के्रवले ने सिर्फ 22 रन बनाए। डक्केट ने 12, पोपे ने 2, जे रूट ने 40 , ब्रूक ने 23, स्टोक्स ने 33, स्मिथ ने 8, वोक्स ने 10, कर्स ने 1 आर्चर ने 5 और बसीर ने 2 रन ही बनाया। वहीं भारतीय टीम की तरफ से जयसवाल शून्य पर आउट हो गए। केएल राहुल सिर्फ 39 रन ही बना पाए। के नायर ने 14, शुभमन गिल 6 रन, आकाश दीप ने 1, ऋषभ पंत 9, रविन्द्र जडेजा ने 61 रन, वासिंगटन सुंदर जीरो, एनके रेड्डी ने 13, बुमराज ने 5 और सिराज ने 4 रन बनाए।अंतिम विकेट के लिए जड़ेजा और सिराज खेल रहे थे। जडेजा रन बना रहे थे। अंतिम समय में जीत की जगी लेकिन सिराज आउट हो गए। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने 22 रन से तीसरा टेस्ट जीत लिया।