बीईओ रीवा की एक और लापरवाही: स्वतंत्रता दिवस पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण ही करना भूल गईं

ब्लाक शिक्षा अधिकारी रीवा की एक और लापरवाही सामने आई है। एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस का पूरा देश जश्न मना रहा है। सरकारी कार्यालयों में जगमग रोशनी से चमकाया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। तो वहीं बीईओ का कार्यालय सूना रहा। इसे न तो लाइटों से सजाया गया और न ही यहां सुबह ध्वजारोहण ही किया गया।

बीईओ रीवा की एक और लापरवाही: स्वतंत्रता दिवस पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण ही करना भूल गईं

मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 के मैदान में बना है बीईओ कार्यालय

रीवा। आपको बता दें कि कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों में रोशनी के आदेश दिए थे। इस आदेश पर सभी विभागों ने अमल किया लेकिन रीवा बीईओ आकांक्षा सोनी भूल गईं। बीईओ कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। यहां एक भी झालर या लाइट तक  नहीं लगाई गई। यहां तक तो ठीक भी था लेकिन सुबह यहां ध्वजारोहण जैसा कोई कार्यक्रम भी नहीं हुआ। शिक्षा विभाग में ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पास खुद का कार्यालय और कर्मचारी हैं। पहले यह कार्यालय घोघर में संचालित होता था। अब यह कार्यालय मार्तण्ड स्कूल तीन के पास बने भवन में पहुंच गया है। यह कार्यालय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरान ही रहा। यहां किसी तरह की रोशनी देखने केा नहीं मिली। बीईओ आकांक्षा सोनी को वैसे भी मनमानी करने की अधिकारियों से छूट मिली हुई है। यह नियमों से विपरीत ही चलती आ रही हैं। इनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगा है। डीईओ ने जांच टीम बनाई हुई है। इसके बाद अब वह देश का सम्मान करना ही भूल गई। कलेक्टर के आदेश केा ही धता बता दीं। कार्यालय में न तो रोशनी की गई और न ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां ध्वजारोहण ही किया गया। बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों केा किसी तरह की सूचना तक नहीं दी गई। सुबह सभी ध्वजारोहण के समय पहुंचे तो वहां सन्नाटा था। सभी निराश होकर वापस लौट गए।