अजब-गजब: तन एक और सिर दो, दो सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म
इस बदलते परिवेश में कुछ भी संभव है। एक दिन पहले जहां आनुवांशिक बीमारी से ग्रसित रीवा में एक नवजात को भर्ती कराया गया। तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर में भी अजब गजब मामला सामने आया है। इंदौर में दो सिर वाली बच्ची ने जन्म लिया है। बच्ची ट्वींस हैं और सीनियर हालत में सीएनसीयू में भर्ती हैं।

INDORE। एमटीएच अस्पताल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चिों का जन्म हुआ है। इन ट्वीन्स बच्चों का जन्म आपरेशन से हुआ है। यह गर्भवती महिला स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ निलेश दलाल की यूनिट में एमरजेंसी में भर्ती हुई थी।
जिसकी अत्यंत जटिल प्रेग्रेंसी थी। महिला को लेबर पेन के दौरान एमरजेंसी हालत में भर्ती किया गा था। महिला का आपरेश डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हास्पिटल की टीम ने किया था। जब बच्ची बाहर आई तो डॉक्टर हैरान रह गए। बच्ची के दो सिर थे लेकिन धड़ एक ही था। फिलहाल नवजात शिशु को को अभी एमटीएच की सीएनसीयू में रखा गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।