एक और लोकसेवक रिश्वत लेते धरा गया, किसान से मांगे थे 2 हजार

लोक सेवक अपने पद की गरिमा ही खोते जा रहे हैं। अन्नदाताओं को चंद रुपयों के लिए परेशान करते हैं। एक किसान इतना परेशान हुआ कि वह लोकायुक्त की शरण में पहुंच गया। लोकायुक्त ने शिकायत के बाद एक्शन लिया और नायब तहसीलदार के रीडर को 2 हजार लेते रंगे हाथ धरदबोचा है। रीडर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

एक और लोकसेवक रिश्वत लेते धरा गया, किसान से मांगे थे 2 हजार

जमीन का नक्शा तरमीम करने के लिए रीडर ने मांगे थे 2 हजार

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकांत पाण्डेय पिता रामावतार पाण्डेय उम्र 48 वर्ष निवासी सिरखिरी पोस्ट रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान ने रीवा लोकायुक्त के पास एक शिकायत की थी। शिकायत में पीडि़त ने बताया कि नायब तहसीलदार वृत्त पहाडिय़ा में पदस्थ बाबू देवेन्द्र साकेत उनसे जमीन के नक्शा तरमीम के लिए 2 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसपी लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक कराई। शिकायत तस्दीक में सही निकली। इसके बाद बाबू को ट्रैप करने की योजना तैयार की गई। टीम को तैयार किया गया और रुपए लेकर पीडि़त को बाबू के पास भेजा गया। जैसे ही बाबू ने नायब तहसीलदार कार्यालय में 2 हजार रुपए लिए वैसे ही टीम ने रंगेहाथ धरदबोचा। बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार, उपपुलिस अधीक्षक, ट्रेप दल के सदस्यों में संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।