कांग्रेस ने मतदाता सूची शुद्धीकरण की मांग की, रैली निकाल कर सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सोमवार को कांग्रेस ने रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला निर्वाचन अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जनवरी 2025 में प्रकाशित की गई वोटर लिस्ट के शुद्धीकरण की मांग की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा गया 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
रीवा। वोट चोरी को लेकर कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन कर रही है। भाजपा पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगा रही है। निर्वाचन आयोग पर भी आरोप लगा चुकी है। लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं। इसी तरह के सोमवार को रीवा में भी कांग्रेस ने रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण की मांग की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा से मांग की गई है कि जनवरी 2025 में जो मतदाता सूची जारी की गई है। उसमें प्रारूप 6 के आधार पर जो भी नाम जोड़े गए हैं उनकी सूची बूथवार और विधानसभावार प्रकाशित की जाए। मतदाता सूची में जो नाम हटाए गए हैं उनकी सूची बूथवार और विधानसभा वार प्रकाशित की जाए। मतदाता ूची में अभी तक जिन मतदाताओं ने अन्य विधानसभा में अपना नाम स्थानांतरण कराया है, उनकी सूची भी प्रकाशित किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा जिनका स्वर्गवास हो गया, एक मकान में 10 मतदाताओं से अधिक मतदाता हैं, दोहरे मतदाताओं के नाम वालों की सूची प्रकाशित करने की मांग की गई है। साथ ही मतदाता सूची डिजिटल मीशन रिडेबल फार्मेट में उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा के अलावा शहर अध्यक्ष अशोक पटेल झब्बू सहित अन्य कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।