कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर पर रीवा में भी भड़का गुस्सा, कांग्रेसियो ने एसपी कार्यालय घेरा, सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली थाना में की गई एफआईआर का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। जीतू पटवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का निरस्त करने की मांग की गई है। कांग्रेस के पदाधिकारियो ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा, शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, धनेन्द्र सिंह बघेल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा, पूर्व विधायक शीला त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसपी नहीं आए तो एडिशनल एसपी को पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदेश के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग, ऐसा नहीं होने दी आंदोलन की चेतावनी
रीवा। आपको बता दें कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोक नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। यह कार्रवाई गजराज लोधी और रघुराज लोधी निवासी मुडरा के शपथ पत्र के आधार पर की गई थी। पहले गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने बयान में मल खिलाने की बात कही थी। बाद में वह अपने बात से मुकर गए और कलेक्टर के पास शपथ पत्र लेकर पहुंच गए थे। शपथ पत्र में उनके द्वारा मिल खिलाए जाने की बात गलत बताई गई थी। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर ही इस तरह का बयान देने का आरोप लगा दिया था। इस पर पुलिस ने गजराज और रघुराज लोधी के शपथ पत्र के आधार पर थाना में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है। रीवा में भी इसका असर देखने केा मिला। सभी कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की गई एफआईआर के विरोध में एसपी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसियों का कहना है कि यह कार्रवाई भाजपा राजनीतिक द्वेष भावना से षणयंत्र पूर्वक की है। कांग्रेसियो का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का यह कर्तव्य है कि प्रदेश में जनता के साथ हो रहे अन्याया, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनके साथ खड़े रहे। ऐसा की कर्तव्य प्रदेश अध्यक्ष ने भी निभाया लेकिन उनके खिलाफ आपराधिक साजिश करने, धर्म जाति के आधार पर आपसी दुष्मनी को बढ़वा देने, राष्ट्रीय एकता को हानि पहुंचाने जैसी धाराओं पर एफआईआर दर्ज करा दी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप कर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त किए जाने की मांग की है।