रीवा की सबसे बड़ी मलीन बस्ती पर चला नगर निगम का बुलडोजर, जो कोई न कर सका वह कमिश्नर ने कर दिखाया

रीवा शहर की स्वच्छता पर दाग बन कर मुंह चिड़ा रहे निराला नगर मलीन बस्ती पर मंगलवार को नगर निगम ने जेसीबी चला दी। सुबह से ही बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। नगर निगम का अमला, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई अभी जारी है। निराला नगर बस्ती से हटाए गए सभी परिवारों को रतहरा पीएम आवास में शिफ्ट किया जा रहा हैं। यहां इन्हें मुफ्त आवास की सुविधा दी जा रही है।

रीवा की सबसे बड़ी मलीन बस्ती पर चला नगर निगम का बुलडोजर, जो कोई न कर सका वह कमिश्नर ने कर दिखाया

करीब 65 कच्चे मकान और झोपडिय़ां बनाकर इंजीयरिंग कॉलेज की जमीन पर किया था लोगों ने कब्जा
करोड़ों की जमीन पर वर्षों से था अवैध कब्जा, किसी ने हटाने की हिम्मत नहंी दिखाई
रीवा। आपको बता दें कि रीवा के निराला नगर में इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर कइ्र्र सालों से लोगों ने कब्जा कर रखा था। नाला के किनारे पहले कुछ ही झोपडिय़ां बनी थी लेकिन बाद में यहां आबादी बस गई। रीवा की सबसे बड़ी मलीन बस्ती बन गई। मुख्य मार्ग के किनारे बसी यह बस्ती शहर की सुंदरता पर ग्रहण बन गई थी। गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को भी इस बस्ती से परेशानियां हो रही थी। इस बस्ती में रहने वाले लोग भी कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे थे। बारिश में यहां के हालात और खराब हो जाते हैं। इस बस्ती को हटाने का बीणा नगर निगम कमिश्नर ने बनाया। योजना बनाई और मंगलवार को बस्ती को हटाने के लिए मौके पर टीम भेज दी। नगर निगम, प्रशाासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। निराला नगर बस्ती में करीब 60 से 65 बड़ी झोपडिय़ां और कच्चे मकान बने हुए थे। इन सभी को जमींदोज किया जा रहा है।

कई जेसीबी मशीनें लगाई गई है। इन सभी को जगह खाली करने की सूचना पहले ही दे दी गई थी । कुछ लोग पहले ही बोरिया बिस्तर लेकर चले गए थे। कुछ जमें हुए थे। उन्हें मौके पर ही हटाया गया। मौके पर किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विवि पुलिस बल भी मौजूद रहा। इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि को खाली कराने की तैयारी नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवड़े ने पहले ही बना ली थी। इसी योजना के तहत यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। इस बस्ती में अवैध तरीके से बसे लोग सड़क तक में कब्जा करने से नहीं चूकते थे। इसके कारण भी नगर की सुंदरता प्रभावित हो रही थी। कार्रवाई के बाद मौके पर मैदान बन गया है। अभी कार्रवाई जारी है। सभी को यहां से हटाने के बाद रतहरा में पीएम आवास में शिफ्ट किया जा रहा है। रतहरा पीएम आवास में इन सभी को मुफ्त आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इस कार्रवाई से आसपास के लोगों को भी राहत की सांस मिली है। यहां आए दिन मारपीट की घटनाएं होती थी। लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया था। बस्ती के लोग सड़कों पर भी गंदगी फैलाने से नहीं चूकते थे। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने से निराला नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।