सिर्फ एक ही महीने में 90 लाख और यूनिट बिजली की खपत और बढ़ी, अप्रैल में खप गई रीवा शहर में इतनी बिजली

गर्मी के तेवर कड़े होते ही बिजली की खपत बढ़ गई है। शहर में 200 लाख यूनिट में ही काम चल रहा था। अब 90 लाख यूनिट की खपत और बढ़ गई है। अप्रैल महीने में रीवा शहर में 290 लाख यूनिट बिजली जल गई। मई में इसमें 100 लाख यूनिट के और इजाफे की उम्मीद है। इस मर्तबा जून तक में पुराने रिकार्ड टूट जाएंगे।

सिर्फ एक ही महीने में 90 लाख और यूनिट बिजली की खपत और बढ़ी, अप्रैल में खप गई रीवा शहर में इतनी बिजली
File photo

मार्च महीने में सिर्फ 200 लाख यूनिट बिजली की ही थी डिमांड
अप्रैल में बढ़ कर 290 लाख यूनिट पहुंच गई खपत
रीवा। ज्ञात हो कि इस मर्तबा गर्मी ने मार्च से ही असर दिखाना शुरू कर दिया था। हालांकि अप्रैल में मौसम में बदलाव के कारण महीने के अंत में थोड़ी नरमी आई थी लेकिन पूरे अप्रैल रीवा खूब तपा था। गर्मी बढऩे से घरों में एसी और कूलर भी शुरू हो गए थे। बिजली की डिमांड भी बढ़ गई थी। मार्च महीने में रीवा शहर की जो खपत 200 लाख यूनिट थी। वह अप्रैल महीने में डेढ़ गुना और बढ़ गई। रीवा शहर में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में ही एलटी और एचटी कन्यूजरों की संख्या शहर संभाग में 80 हजार से भी ज्यादा है। यही वजह है कि बिजली की गर्मी में डिमांड भी ज्यादा हो जाती है। हर घर में बिजली की डिमांड दोगुनी तक पहुंच जाती है। वहीं व्यावसायिक और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में भी बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। इसी का सीधा असर विद्युत विभाग की आपूर्ति पड़ पड़ता है। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की डिमांड के हिसाब से विद्युत आपूर्ति में लगा हुआ है।
290 लाख यूनिट बिजली उपभोक्ताओं ने जलाई
मार्च महीने में रीवा शहर संभाग में उपभोक्ताओं ने करीब 200 लाख यूनिट जलाई। इसके बाद गर्मी बढ़ते ही डिमांड बढ़ गई। अप्रैल महीने में खपत और बढ़ गई। करीब 90 लाख यूनिट बिजली और खप गई। अप्रैल महीने में कुल खपत 290 लाख यूनिट तक पहुंच गई। हालांकि बिजली के डिमांड में कुछ कमी मौसम में बदलाव के कारण आई, वर्ना यह डिमांड 300लाख यूनिट के पार पहुंच जाती।
मई और जून में और बढ़ेगी बिजली की डिमांड
मई और जून महीने में बिजली की डिमांड और बढऩे के आसार है। मई महीने में अब गर्मी का असर दिखने लगा है। आसमान से आग बरसने लगी है। दिन और रात का तापमान भी बढऩे लगा है। ऐसे में कूलर और एसी भी दिन रात चल रहे हैं। इससे बिजली की खपत भी बढ़ेगी। सूत्रों की मानें तो मई में शहर संभाग में बिजली की खपत 400 लाख यूनिट और जून महीने में 450 लाख यूनिट तक पहुंचने के आसार हैं।