यूजी नीट परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब यह संस्थाएं नहीं बनाई जाएंगे परीक्षा केन्द्र, सरकार ने रोका कमाई का रास्ता

प्राइवेट स्कूलों की कमाई पर सरकार ने हथौड़ा चला दिया है। अब नीट यूजी की परीक्षा से इन्हें बाहर कर दिया गया है। सेंट्रल एकेडमी से भी सिटी कोआर्डिनेटर का दर्जा छीन लिया गया है। अब यह जिम्मेदारी केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 सम्हालेगा। इतना ही नहीं यूजी नीट की परीक्षा में सिर्फ सरकारी संस्थाएं और स्कूल ही परीक्षा केन्द्र होगी। सरकारी शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर नीट यूजी परीक्षा भी की जाएगी आयोजित
4 मई को परीक्षा का होना है आयोजन, कलेक्टर इस मामले में गंभीर
रीवा।  बोर्ड परीक्षा मेंं किए गए बदलाव सफल रहे। रीवा में एक भी नकल प्रकरण नहीं बने थे। अब इसी पैटर्न को यूजी नीट प्रवेश परीक्षा में भी लागू किया जा रहा है। यूजी नीट परीक्षा में कोई भी प्राइवेट स्कूल और संस्थान सेंटर नहीं बनाया जाएगा। सिर्फ सरकारी संस्थाओं में ही परीक्षाएं आयोजित होंगी। केन्द्र तय भी कर लिए गए हैं।
ज्ञात हो कि नीट यूजी की परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल बचा था। यही वजह है कि इस मर्तबा नीट परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। परीक्षा में पेपर आउट या लीक जैसी स्थिति न बने इसके लिए कठोर कदम उठाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियंा अभी से शुरू हो गई हैं। कलेक्टर इस मामले में काफी सख्त हैं। जिस तरह से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। उसी तरह से नीट परीक्षा भी शांति पूर्ण तरीके से आयोजित करने की तैयारी है। इस परीक्षा के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं। अधिकांश जानकारियों को गोपनीय ही रखा जा रह है। जिससे परीक्षा की गोपनीयता बनी रहे। नीट यूजी परीक्षा 4 मई को रीवा में भी आयोजित की जाएगी। संस्थान के हिसाब से ही परीक्षार्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है।
प्राइवेट स्कूलों को  केन्द्र की दौड़ से कर दिया बाहर
अभी तक रीवा में सभी प्राइवेट स्कूलों को नीट यूजी की परीक्षा में शामिल किया जाता था। प्राइवेट स्कूल को ही सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया जाता था। अब इस मर्तबा ऐसा नहीं चलेगा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 को सिटी कोआर्डिनेटर बनाया गया है। वहीं सभी सरकारी स्कूल और कॉलेजों को केन्द्र बनाया गया है। इन्हीं सरकारी संस्थाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा।
इन संस्थाआं को बनाया गया है परीक्षा केन्द्र
रीवा शहर के सभी सरकारी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 और 2, मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1, 2, 3, मॉडल स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक1 और 2, पीके कन्या सीएम राइज स्कूल, एसके स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जीडीसी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन्हीं परीक्षा केन्द्रों में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह सब परीक्षा केन्द्र लाना होगा प्रतिबंधित
परीक्षा के दौरान सख्ती देखने को मिलेगी। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी पेन और प्रवेश पत्र के अलावा कुछ और नहीं ले जा पाएंगे। यहां तक की जूता, मोजा तक नहीं पहन कर जा पाएंगे। घड़ी, कैल्कुलेटर, मोबाइल, बाक्स, चैन, अंगूठी के अलावा अन्य चीजें भी परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
केन्द्राध्यक्षों को दी जा रही है ट्रेनिंग
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासन अभी से तैयारी कर रहा है। सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और नियमों की जानकारी दी जा रही है। इनकी विशेष ट्रेनिंग कराई जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक1 में गुरुवार को ट्रेङ्क्षनग आयोजित की गई। इसमें प्रशासन की तरफ से एडीएम, डिप्टी कलेक्टर, एडिशन एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।