जंगल से अचानक भालू ने कर दिया भैंस पर हमला, लोगों ने भगाने की कोशिश की तो तीन को मार डाला,4 घायल
मप्र के सीधी जिला में बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। एक भालू ने पहले भैंस पर हमला किया। लोगों ने भालू को भगाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। हमले में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 4 घायलों का इलाज जारी है। गुस्साई भीड़ ने भालू को भी पीट-पीटकर मार डाला।

संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन मे बसे बस्तुआ गांव का मामला
दो घायलों को सीधी से रीवा रेफर कर दिया गया है
सीधी। यह पूरी घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है। संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक गांव बस्तुआ बसा हुआ है। यहां सुबह कुछ लोग घरों से भैस लेकर उन्हें चराने निकले। जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े। अचानक उन पर एक भालू ने झपट्टा मार दिया। भालू ने पहले भैंस पर हमला किया। भैंस पर हमला होता देख लोगों ने भालू को भगाने की कोशिश की। भालू भैंस को छोड़ वहां मौजूद लोगों पर ही टूट पड़ा। 7 लोगों को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। इस हमले के बाद लोगों ने हल्ला मचाया तो आसपास के गांव के लोग पहुंच गए। भीड़ देखकर भी भालू टस से मस नहीं हो रहा था। लोगों की भीड़ की तरफ भी भालू हमला करने की कोशिश कर रहा था। भालू के हमले से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे नाराज लोगों ने फिर भालू पर ही हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों की मानें तो 7 लोग इस हमले में घायल हुए थे। दो लोंगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। तीन लोगों को किसी तरह अस्पताल भेजा गया। एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीधी से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया गया है।
करने वाले और घायलों की हुई पहचान
भलू के हमले से दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इनकी पहचान बब्बू यादव और दीनबंधू साहू के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मनीष, संतोष और तेजस्वी सहित दो अन्य शामिल थे। इनमें से भी एक की जान चली गई है।
सुबह करीब 5 बजे की घटना
यह पूरी घटना सोमवार की सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जब ग्रामीण रोज की तरह जंगल में मवेशी चरा रहे थे, तभी झाडिय़ों से अचानक निकले एक जंगली भालू ने हमला कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भालू ने एक भैंस को बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित ह।ै।
मौके पर पहुंचे संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी
इस दर्दनाक घटना से अब पूरा गांव डरा हुआ है। अधिकारियों ने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। अधिकारियों ने भाालू को आदमखोर माना। संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुतए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।