रीवा एयरपोर्ट पहुंचे सीएम, मिलने वालों का लगा तांता, जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक पहुंचे, सीएम के खास विधायक भी पहुंचे
शुक्रवार को मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम का एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। सीएम से मिलने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक पहुंचे थे। कुछ देर रुकने के बाद सीएम रीवा एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से सिंगरौली के सरई के लिए रवाना हो गए।

रीवा। आपको बता दें कि मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव को शुक्रवार को सिंगरौली के सरई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। सीएम को रीवा से होकर सिंगरौली के लिए रवाना होना था। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम एयरोप्लेन से रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। रीवा एयरपोर्ट पर ही उनके स्वागत के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम का पुष्पगुच्छ देकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मिलने वालों में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, सीएम के खास चल रहे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कमिश्नर नीता माथुर सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रीवा में सभी से मिलने के बाद सीएम हैलीकाप्टर से सरई के लिए रवाना हो गए।