फिर 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, रीवा लोकायुक्त एसपी भी नए मिले

अभी तबादलों का दौर खत्म नहीं हुआ है। एक अतिरिक्त पुमलिस अधीक्षकों की सूची 1 जुलाई को फिर जारी की गई है। गृह मंत्रालय से 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नई पदस्थापना की गई है। रीवा लोकायुक्त एसपी की भी पदस्थापना की गई है। रीवा को फिर नया लोकायुक्त एसपी मिला है।

10 में 6 की पदस्थापना ईओडब्लू और लोकायुक्त एसपी के पद पर की गई है

अभी और लिस्ट निकलना शेष है, एसी के तबादला आदेश का हो रहा है इंतजार

BHOPAL। सरकार ने सभ विभागों के लिए ट्रांसफर ओपन किया था। 17 जून तक ही ट्रांसफर खोला गया था। कई विभागों की स्थानांतरण सूची जारी हो गई है। अब जो फाइलें सीएम के पास हैं। उन्हें अनुमोदन के बाद धीरे धीरे जारी किया जा रहा है। वैसे भी गृह मंत्रालय सीएम के पास ही है। सीएम के हस्ताक्षर के बाद अब बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों की लिस्ट जारी की जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक लिस्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की जारी हुई थी। 1 जुलाई को फिर से गृह मंत्रालय ने एक और सूची जारी कर दी है। इसमें 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का नाम शामिल है। इसमें से 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों केा ईओडब्लू या फिर लोकायुक्त एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है। रीवा को भी इस पदस्थापना के बाद लोकायुक्त एसपी मिल गया है। लोकायुक्त एसपी के रूप में सुनील पाटीदार सहायक पुलिस महानिीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल से पदस्थ किया गया है। और नाम जानने के लिए स्थानांतरण सूची पर नजर डालें।