14 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले लेकिन इनका नंबर नहीं लगा, इंतजार अभी बांकी है

सामान्य प्रशासन विभाग ने लंबे इंतजार के बाद आईएएस अधिकारियेंा की तबादला सूची सोमवार को जारी की। 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। कुछ को लूप लाइन में भेज दिया गया तो कई आईएएस मैदान सम्हालेंगे। हालंाकि इस लिस्ट में अभी उन अधिकारियेंा के नाम नहीं है जिनके स्थानांतरण का इंतजार लंबे समय से हो रहा है।

14 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले लेकिन इनका नंबर नहीं लगा, इंतजार अभी बांकी है

डॉ सुदामा पंढरीनाथ खाड़े आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर बनाए गए

राघवेन्द्र सिंह को आगर मालवा से जबलपुर कलेक्टर बनाया गया

BHOPAL। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियेां के तबादला लिस्ट का लंबे समय से इंतजार चल रहा है। कई जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया जाना था। पहली लिस्ट अब जाकर जारी हुई है। इसमें 14 आईएएस अधिकारियों के नाम है लेकिन जिनके नाम की तलाश इस लिस्ट में की जा रही थी। उनका नाम नहीं था। रीवा कलेक्टर के स्थानांतरण की भी लंबे समय से सुगबुगाहट चल रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही आईएएस के स्थानांतरण लिस्ट में उनका भी नंबर लग जाएगा लेकिन उनका नाम इसमें शामिल नहीं है। इसके अलावा एसडीएम आईएएस वैशाली जैन के भी रीवा से स्थानांतरण की चर्चाएं तेजी से चल रही है। दोनों अधिकारियेां के अन्यत्र स्थानांतरण को लेकर लोगों ने लिस्ट खंगाली लेकिन कहीं नाम नहीं मिला। अब अगली लिस्ट के आने का इंतजार फिर बढ़ गया है। 

जानिए किसे कहां कि मिली जिम्मेदारी