न्यायाधीश से मांगी 500 करोड़ की फिरौती, मचा हड़कंप, थाना पहुंचा मामला, पुलिस जांच में जुटी

रीवा जिला के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ एक न्यायाधीश के पास पहुंचे एक धमकी भरे पत्र ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। न्यायाधीश से 500 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। न्यायाधीश ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

न्यायाधीश से मांगी 500 करोड़ की फिरौती, मचा हड़कंप, थाना पहुंचा मामला, पुलिस जांच में जुटी

डकैत हनुमान का साथी बताकर मांगी है फिरौती, डाक से पहुंचा धमकी भरा पत्र

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सोहागी थाना अंतर्गत त्योंथर न्यायालय का है। त्योंथर न्यायालय में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर मोहिनी भदौरिया पदस्थ हैं। उनके पास ही एक धमकी भरा पत्र पहुंचा है। पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बचने के लिए 500 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इस पत्र के सामने आने के बाद से पुलिस महकमें की नींद उड़ी है। वहीं न्यायालय में भी हड़कंप मच गया है। न्यायाधीश ने इस मामले की शिकायत सोहागी थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304/4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

यूपी के प्रयागराज से पहुंचा है पत्र

न्यायाधीश के पास धमकी भरा पत्र व्हाया पोस्ट आया है। यह पत्र यूपी के प्रयागराज से से पहुचा है। बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप ङ्क्षसह पिता छत्रपाल ने यह पत्र लिखा है। वह खुद को डकैत हनुमान का साथी बताया है। पत्र भेजने वाले ने फिरौती की राशि लेकर 1 सितंबर को शाम 7.45 बजे बडग़ड़ के जंगल में मंगवाई थी। फिरौती की रकम न्यायाधीश को खुद लेकर आने के लिए कहा था। 

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी

न्यायाधीश को 500 करोड़ के फिरौती की रकम मांगने का पत्र पहुंचने के बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गई है। अब पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है। यूपी में भी पुलिस की टीम ने डेरा डाला हुआ है। तलाश जारी है।