रीवा में फिर पकड़ाया आनलाइन क्रिकेट सट्टा, समान पुलिस ने मारी रेड तो कमरे की हालत देख कर रह गई दंग

रीवा में फिर एक बड़ा आनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़ हुआ है। समान पुलिस ने एक फ्लैट में दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। किराए के कमरे में पूरा सेटअप बैठा रखा था। लिंक भेज कर सट्टा खिलाय जा रहा था। पुलिस ने भले ही सटोरियों को पकड़ लिया लेकिन मौके से जो भी इक्यूपमेंट पकड़ गए। उनके चल रहा लिंक आटो मैटिक रिसेट हो गया। पुलिस के हाथ मौके से सेटअप और आरोपी ही पकड़ में आए। एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।

रीवा में फिर पकड़ाया आनलाइन क्रिकेट सट्टा, समान पुलिस ने मारी रेड तो कमरे की हालत देख कर रह गई दंग

छत्तीसढ़ से आकर रीवा में रह रहे थे युवक
रीवा के युवक ने बुलाया था, किराए के मकान से चल रहा था सट्टा
रीवा। रीवा में फिर एक बड़ा आनलाइन सट्टा पकड़ाया है। आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन दांव पर दांव लग रहा था। छत्तीसगढ़ से 9 लोगों ने रीवा में डेरा डाल रखा था। वहीं एक युवक इनके साथ रीवा का भी शामिल था। रीवा के युवक ने ही बाहर से इन्हें बुलाया था। समान थाना अंतर्गत दुबे काम्प्लेक्स के तीसरे फ्लोर में किराए के मकान में पूरा सेटअप तैयार किया गया था। यहीं से सट्टा खिलाया जा रहा था। सट्टा खेलने वालों को आनलाइन लिंक दिया जाता था। इसी से सट्टा खेलने वाले दांव लगाते थे। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो शनिवार को फ्लैट में समान पुलिस ने दबिश दी। मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हाथ पासबुक, चेक आदि लगी है। कई और भी अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसे चलता था खेल
आईपीएल पर क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए युवक लोगों को आनलाइन लिंक उपलब्ध कराते थे। इसी लिंक के माध्यम से युवक क्रिकेट पर हार जीत, चौके, छक्के पर सट्टा लगाते थे। इसके माध्यम से लोगों को लाखों रुपए कमाने का प्रलोभन दिया जाता था। इस खेल से मिलने वाली राशि संबंधित अलग अलग खातों में जाम कराते थे। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर सट्टा खिलाने वालों का सिस्टम पकड़ा तो वह आटोमैटिक हैक हो गया।
---------
पुलिस से एक कदम आगे निकल गए
जब पुलिस ने सारे सिस्टम जब्त किए और उनके लिंक की पड़ताल शुरू की तो 15 मिनट के अंदर ही सारा साफ्टवेयर और लिंक ही ब्लाक हो गया। पुलिस उनके लिंक से सट्टा खिलाने वाले मुख्य सरगना तक नहीं पहुंच पाई। आरोपी पुलिस से भी एक कदम आगे निकले। उनका सिस्टम देखकर पुलिस भी दंग रह गई।


 ये सामग्री बरामद
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियों के कब्जे से 23 नग एन्ड्रायड मोबाइल 03 लैपटाप , 03 टैब , 02 कॉपी , 10 नग एटीएम कार्ड , 07 नग चेक बुक एवं पासबुक  जप्त कर उन्हे गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 419,420 आईपीसी का प्रकरण कायम किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा संचालित विभिन्न बैंक खातों में 20 लाख रू. जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिन्हे सीज कराने की प्रकिया भी की जा रही है ।
ये आरोपी गिरफ्तार
अवैध रूप से आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाते पुलिस ने आरोपी ऋतिक सिंह राजपूत पिता उत्तम सिंह 22 वर्ष निवासी सेक्टर 05 हाउस नंबर 9 थाना कोतवाली जिला दुर्ग छत्तीसगढ, ज्ञान प्रकाश चौहान पिता राजेन्द्र कुमार चौहान 25 वर्ष निवासी भिलाई कैंप मकान नंबर 28/1 थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ, पूर्णानन्द गौर पिता दुकखुराय गौर 26 वर्ष निवासी मरुदा सेक्टर भिलाई दुर्ग, नीरज साहू पिता चंदकिशोर साहू भिलाई छत्तीसगढ,  राहुल मार्कंडे पिता संजीव कुमार मार्कंडे 23 वर्ष निवासी दुर्ग छत्तीसगढ, भूपेश मरावी पिता परमानन्द मरावी 25 वर्ष भिलाई छत्तीसगढ, अभिषेक मिश्रा पिता कमलेश्वर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी शारदापुरम सर्वोदय स्कूल के सामने थाना समान, राहुल ताम्रकार पिता सुधीर कुमार 33 वर्ष निवासी रुआबांधा सेक्टर भिलाई व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
...............
रीवा का एक युवक पूरे कारोबार में लिप्त था, आईपीएल में अवैध तरीके से सट्टा खिलाया जा रहा था, तीन आरोपियों को रिमांड में लेकर जांच की जा रही है।
हितेन्द्रनाथ शर्मा
थाना प्रभारी समान