कलेक्टर अचानक पहुंची शिल्पी प्लाजा में संचालित विभाग, रजिस्टर का करने लगी पड़ताल सूख गई अधिकारियों की जान
मंगलवार को कलेक्टर, एसडीएम और संयुक्त कलेक्टर के पास शिल्पी प्लाजा में संचालित विभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। कलेक्टर दो विभागों में पहुंची। वहां उपस्थिति रजिस्टर से लेकर बिल बाउचर, रिकार्ड संधारण आदि की फाइलें खंगालने लगी। यह देखकर विभाग के अधिकारियों के होश ही उड़ गए थे। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी नदारद भी रहे। उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए हंै।

मंगलवार को कलेक्टर ने कृषि विभाग और नापतौल विभाग में किया औचक निरीक्षण
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिल्पी प्लाजा ए ब्लाक में संचालित कृषि विभाग एवं नापतौल विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, बिल बाउचर, रिकार्ड संधारित सहित कृषकों को प्रदाय किये जाने वाले लाभ से संबंधित योजनाओं के रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया।