कलेक्टर अचानक पहुंची शिल्पी प्लाजा में संचालित विभाग, रजिस्टर का करने लगी पड़ताल सूख गई अधिकारियों की जान

मंगलवार को कलेक्टर, एसडीएम और संयुक्त कलेक्टर के पास शिल्पी प्लाजा में संचालित विभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। कलेक्टर दो विभागों में पहुंची। वहां उपस्थिति रजिस्टर से लेकर बिल बाउचर, रिकार्ड संधारण आदि की फाइलें खंगालने लगी। यह देखकर विभाग के अधिकारियों के होश ही उड़ गए थे। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी नदारद भी रहे। उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए हंै।

कलेक्टर अचानक पहुंची शिल्पी प्लाजा में संचालित विभाग, रजिस्टर का करने लगी पड़ताल सूख गई अधिकारियों की जान

मंगलवार को कलेक्टर ने कृषि विभाग और  नापतौल विभाग में किया औचक निरीक्षण

रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिल्पी प्लाजा ए ब्लाक में संचालित कृषि विभाग एवं नापतौल विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, बिल बाउचर, रिकार्ड संधारित सहित कृषकों को प्रदाय किये जाने वाले लाभ से संबंधित योजनाओं के रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। 

 कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ईकेवायसी, बीज वितरण, खाद की उपलब्धता एवं फसल बीमा की प्रगति के संबंध में उप संचालक से जानकारी प्राप्त की तथा सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में लाभ प्रदाय के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को योजनाओं की जानकारी समय में दें तथा शिकायतों के निराकरण के लिये एक विशेष काउंटर स्थापित करें। उन्होंने रिकार्ड के डिजिटाइजेशन, कार्यालय की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि यह विभाग जनता की विशेषकर किसानों की सेवा के लिये स्थापित विभाग है। विभाग के अधिकारियों को तत्परता से सेवा भाव के साथ कार्य करने के निर्देश निरीक्षण में कलेक्टर ने दिये। 

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा नापतौल विभाग में कर्मचारियों के समय से उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि नियत समय में सभी कार्यालय में उपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। उन्होंने नापतौल से संबंधित प्रकरणों के संबंध में पूंछताछ की तथा लंबित प्रकरणों के निराकरण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि उपकरणों की जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता लायें तथा किसी भी प्रकार का विलंब व देरी न करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।