जब कलेक्टर और जिला न्यायाधीश पहुंचे बाल सम्प्रेक्षण गृह तो मचा हड़कंप, खाने की कराई सेम्पलिंग, दो नदारद स्टाफ को नोटिस थमाई

मंगलवार केा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक न्यायाधीश और कलेक्टर के निरीक्षण में पहुंचने से हड़कंप मच गया। चारों तरफ अव्यवस्थाएं थी। कलेक्टर ने अधिकारियेां को कड़ी फटकार लगाई। किचन का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर भोज्य पदार्थों की सेम्पलिंग कराई। ड्यूटी पर दो कर्मचारी भी नदारद थे। उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

जब कलेक्टर और जिला न्यायाधीश पहुंचे बाल सम्प्रेक्षण गृह तो मचा हड़कंप, खाने की कराई सेम्पलिंग, दो नदारद स्टाफ को नोटिस थमाई

साफ सफाई रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, अपचारी बालकों के कक्ष का भी किया निरीक्षण

रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश मोहन प्रधान तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बाल सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा तथा साफ.सफाई की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश अधीक्षक को दिये गये। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व कलेक्टर ने अपचारी बच्चों के कक्षों का निरीक्षण किया तथा वहां प्रकाश व हवा की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने किचेन में बनाये जा रहे खाने व स्टोर में उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर खाद्यान्न सामग्री के सेम्पलिंग लेने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपचारी बच्चों से मिलने वाले भोजन एवं नाश्ते के विषय में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान बाल सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के लिये प्रशिक्षण की व्यवस्था व इनडोर खेल की व्यवस्थाओं के लिये निर्देशित किया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिये गये सभी बिन्दुओं की जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा भवन निर्माण के लिये डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने शिवानी पाण्डेय व सचिन तिवारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान सचिव जिला विधिक प्राधिकरण समीर मिश्रा, श्रीमती विश्वेश्वरी मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे।