सिरमौर ब्राउन शुगर भी सिरमौर: दो दिन में दो युवक ब्राउन शुगर के साथ धराए, गूगल मैप भी बताता है पता लेकिन पुलिस को नहीं पता

सिरमौर नशे का गढ़ गया है। यहां ब्राउन शुगर गली मोहल्ला और गांव गांव बिक रही है। यहां तक की गूगल मैप भी ब्राउन शुगर और कोरेक्स बिकने का पता बता रही है लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं पता है। अभी थाना प्रभारी बदले हैं तो ब्राउन शुगर धड़ाधड़ मिल रहे। कुछ दिन में सब शांत हो जाएगा। सिरमौर क्षेत्र में ही दो दिनों में दो आरोपी ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए। अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है लेकिन सब कुछ संरक्षण में चल रहा।

सिरमौर ब्राउन शुगर भी सिरमौर: दो दिन में दो युवक ब्राउन शुगर के साथ धराए, गूगल मैप भी बताता है पता लेकिन पुलिस को नहीं पता

रीवा। रीवा में नशीली सिरप का कारोबार अब पुराना हो गया है। अब नशे के सौदागरों ने नया नशा ब्राउन शुगर बेचना शुरू कर दिया है। यह ज्यादा मुनाफा देने वाला धंधा बन गया है। महंगा बिकता है और इसे ठिकाना लगाना भी आसान है। रीवा में सिरमौर और बैकुंठपुर क्षेत्र इसका सबसे बड़ा ठिकाना बन गया है। यहां हर गांव, गली मोहल्ले में ब्राउन शुगर खुलेआम बेची जा रही है। यूपी से सीधे ब्राउन शुगर की तस्करी होती है। पहले जो तस्कर गांजा, नशीली सिरफ बेचते थे। अब उन्होंने ब्राउन शुगर बेचना शुरू कर दिया है। नशा करनेे वालों ने गूगल मैप पर भी इनका पता दर्ज कर दिया। गूगल इन नशों के ठिकानों तक पहुंचाता भी है लेकिन यहां तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। पुलिस को इसका पता नहीं है। इन ठिकानों के बारे में ऐसा नहीं है  कि लोगों ने आवाज उठाने की कोशिश नहीं की। शिकायत आईजी, एसपी, एसडीओपी से हुई लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में अब इन सभी अधिकारियों की संलिप्तता का आभास होने से शिकायत करने की अब लोगों ने हिम्मत भी छोड़ दी है। तस्करों का बोलबाला है। थाना प्रभारियों ने नया चार्ज सम्हाला है। कुछ दिन ऐसे ही तस्कर पकड़े जाएंगे फिर सब ठंडे बस्ते में चला जाएगा। 

बैकुंठपुर पुलिस ने पकड़ी 50 हजार की ब्राउन शुगर

बैकुंठपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मलखान गुप्ता पिता रामफल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर ब्राउन शुगर के साथ मलखान गुप्ता को गिरफ्तार किया। मलखान के पास से पुलिस ने 50 हजार कीमत के बराबर ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ बैकुंठपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 

सिरमौर पुलिस ने जब्त किया था 9.30 ग्राम ब्राउन शुगर

मुखबिर की सूचना पर 28 जून को क्योंटी रोड पर पुलिस ने रेड मारी। रेशू सिंह पिता हरिकरण सिंह परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी दुलहरा थाना सिरमौर को गिरफ्तार किया गया। रेशू सिंह के कब्जे से पुलिस ने 9.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ नशीली हीरोइन ब्राउन शुगर कीमत लगभग 25 हजार रुपए कीमत का जब्त किया गया। पुलिस ने रेशू सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया है। पूर्व में भी रेशू सिंह के खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध हैं।