रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के बाद अब एक और कान्क्लेव की है रीवा में तैयारी, दो दिन होगा आयोजन, इस बार इंडस्ट्री नहीं इस पर है फोकस
रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन हुआ था। इस बार मप्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रीवा में ही रीजनल टूरिज्म कान्क्लेव की तैयारी है। यह आयोजन जुलाई में दो दिन चलेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कान्क्लेव में पर्यटन व्यावसायी, आपरेटर्स, एजेंट्स और होटल कारोबारी शामिल होंगे। इससे मप्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

वाराणसी में आयोजित पर्यटन रोड शो में शामिल हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने दिया आमंत्रण
डिप्टी सीएम ने कहा रीवा यूपी को गेटवे हैं, मप्र में पर्यटन और धार्मिक स्थलों से भी परिचय कराया
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल वाराणसी के होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में पर्यटन रोड शो में पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटल व्यवसाय से जुड़े हितधारकों को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा उत्तरप्रदेश का गेटवे है। उत्तरप्रदेश से कनेक्टिवटी सुगम है। मध्यप्रदेश सभी आगंतुकों, पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार के लिए तैयार है। रीवा में 26 एवं 27 जुलाई 2025 को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव भी इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। सभी को इस आयोजन में सहभागिता के लिए भी आंमत्रित किया।
प्रमुख सचिव ने मप्र की संस्कृति, विरासत, धरोहरों के बारे में बताया
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश हमारी संस्कृतिए विरासतों और धरोहरों को संजोकर पर्यटकों को सुखद और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करें। उत्तरप्रदेश और मप्र के पर्यटन में काफी समानता है। बाबा महाकाल और बाबा काशी विश्वनाथ दुनियाभर के श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पर्यटकों को एक समृद्ध और विविध अनुभव मिलेगा साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और विरासत से पर्यटन को आकर्षित करने में सहयोग प्राप्त होगा। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटल व्यवसाय से जुड़े हितधारकों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पयऱ्टन रोड शो का आयोजन किया गया। यह रोड शो आगामी माह में होने वाले मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट और रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की तैयारियों के दृष्टिगत किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित संत सतुआ महाराज, वाराणसी कैंट एरिया के विधायक सौरभ श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।