लंबे समय बाद फिर एक्टिव हुआ लोकायुक्त रीवा, एक लोकसेवक को 15 हजार रुपए लेते ट्रैप किया

लंबे समय बाद लोकायुक्त रीवा ने ट्रैप की कार्रवाई की है। एक लोकसेवक को 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

अनुपपुर जिला अंतर्गत कोतमा के ग्राम पंचायत चुकान में की गई कार्रवाई
रीवा। लोकायुक्त की टीम ने सचिव को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है। सचिव द्वारा पुलिया निर्माण की स्वीकृत राशि को बढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। रीवा लोकायुक्त के पास मामले की शिकायत पहुंची थी, जिसके सत्यापन के बाद लोकायुक्त एसपी के निर्देश में अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत भाद के सचिव बृजेश तिवारी को ट्रेप किया गया है। लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त राजेंद्र कुमार सोनी पिता  भोला प्रसाद सोनी निवासी भाद तहसील कोतमा जिला अनूपपुर ने शिकायत की थी कि सचिव बृजेश तिवारी द्वारा पुलिया के निर्माण की स्वीकृत राशि को बढ़ाने के लिए 20 हजार रूपए की  मांग की जा रही थी। परेशान होकर पीडि़त ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा से की जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया । शिकायत के सत्यापन के दौरान पता लगा कि आरोपी सचिव ने शिकायतकर्ता से रिश्वत राशि के रूप में 5 हजार रुपए पूर्व में ले ली है, जिसके बाद शेष राशि 15 हजार रुपए देने के लिए लोकायुक्त टीम ने जाल बिछिया। सचिव रिश्वत की राशि लेने के लिए तैयार हो गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी सचिव के हाथ में रिश्वत की राशि दी, पहले से मौजूद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने उसे ग्राम पंचायत कार्यालय चुकान जनपद पंचायत अनूपपुर में धर दबोचा। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधियिम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सिविल डे्रस में मौजूद रही टीम
लोाकयुक्त की टीम में शामिल निरीक्षण एस राम मरावी के नेतृत्व में अनूपपुर के चुकान ग्राम पंचायत के कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की गई। बताया गया कि ट्रैप कार्रवाई के दौरान टीम की सभी सदस्य सिविल डे्रस में रहे, जिससे आरोपी सचिव को इसकी भनक नहीं लगी और वह रिश्वत लेते पकड़ा गया।