जेल से आजादी हुए 18 बंदी, पूरी जिंदगी जेल में काट दी, बाहर निकलते ही झलक पड़े आंसू
स्वतंत्रता दिवस पर जेल से 18 बंदियों को आजादी मिली। वैसे तो जेल से 19 बंदियों को छोड़ा जाना था लेकिन एक बंदी ने जुर्माना की राशि ही नहीं जमा करा पाया। इसके कारण उसे फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा। 18 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस पर जेल से सम्मान के साथ रिहा किया गया।

जेल से छूटे एक बंदी ने कहा किसी दुश्मन को भी न मिले जेल की सजा
बोले बेटी छोटी थी अब मेरे बराबर हो गई है
रीवा। इन बंदियों में 17 पुरुष और 1 महिला बंदी शामिल है। यह सभी आजीवान कारावास की सजा काट रहे थे। इनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए जिला समिति के पास स्वतंत्रता दिवस पर रिहा करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिला समिति से राज्य के पास प्रस्ताव भेजा गया था। वहां से स्वीकृति मिलने पर इन सभी बंदियों को स्वतंत्रता दिवस पर जेल की चार दीवारी से आजादी दे दी गई। जेल से छूटने की खबर मिलते ही परिजन फूल माला लेकर जेल के बाहर पहुंचे थे। कोई अपने पिता तो कोई भाई और कोई अपने पति की रिहाई का इंतजार कर रहा था।
जैसे ही बंदियों को जेल से आजादी मिली और वह बाहर निकले तो परिजन उनसे लिपट गए। बंदियों के साथ ही उनके परिजनों की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक आए। परिजनों ने फूल माला पहना कर जेल से छूटने पर खुशी जताई। वहीं जेल अधीक्षक ने सभी बंदियों से अपराध से दूर रहने का वायदा लिया। उन्हें मिठाई ओर रिहाई का प्रमाण पत्र देकर जेल से विदा किया। जेल में सालों तक सजा काटने के बाद मिली आजादी के बाद बंदियों के चेहर पर खुशी साफ झलक रही थी। अब वह खुली हवा में सांस ले सकेंगे। अपनों के साथ नया जीवन फिर से जी सकेंगे। जेल से बाहर निकलते ही उनके आंखों के सामने अपने खड़े थे। जिन्हें देखकर उनकी आंखे भर आईं थी।
इन बंदियों को मिली आजादी
मुन्ना साहू पिता दीनबंधु निवासी अल्हवा थाना हनुमना जिला रीवा
पप्पू उर्फ माधव पिता केमला वासुदेव निवासी बटुरा थाना अमलई जिला शहडोल
भानू वासुदेव पिता मंगल वासुदेव निवासी बटुरा थाना अमलई जिला शहडोल
राजा विश्वकर्मा पिता देवदत्त विश्वकर्मा निवासी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी
सचिन नामदेव उर्फ ईलू पिता विष्णु प्रसाद नामदेव निवासी विकास नगर थाना कोतमा जिला अनूपपुर
कल्याण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पिता डोमारू सिंह निवासी देवरी नम्बर एक छपरा टोला थाना बुढ़ार जिला शहडोल
सिन्टू बैगा पिता स्वर्गीय रामनाथ बैगा निवासी कन्ना बहरा थाना पाली जिला उमरिया
शैलेन्द्र सिंह उर्फ शेलू पिता नरेन्द्र सिंह निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा
रविशंकर उर्फ रवि पिता केशव प्रसाद निवासी विक्रमपुर थाना बुढ़ार जिला शहडोल
रामाधीन साकेत पिता शेषमणि साकेत निवासी रेही थाना जियावन जिला सिंगरौली
शिवदयाल सिंह गोंड पिता चौखेलाल सिंह गोंड निवासी सलदा थाना गोहपारू जिला शहडोल
कतकू पाव पिता ठेपाली पाव निवासी कर्रावन थाना जैतपुर जिला शहडोल
शंकर सिंह पिता प्रताप सिंह गोंड निवासी टिकुरा पठारी थाना उमरिया जिला उमरिया
भारत सिंह गोंड पिता ताल्हन उर्फ तल्हन सिंह निवासी बदौड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल
हरिदीन पिता ताल्हन उर्फ तल्हन सिंह गोंड निवासी बदौड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल
सुरेश यादव पिता जगमोहन यादव पड़रिया थाना कोतवाली जिला सीधी
हिरिया बाई पति मोतीलाल बंजारा निवासी सिलपरी थाना जयसिंह नगर जिला शहडोल
जागेश्वर प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय बीरबल साहू निवासी खुटार थाना बैढऩ जिला सिंगरौली