टीएचपी में फिर हो गया बड़ा कांड, 50 लाख का क्वाइल हो गया गायब, तलाश रही पुलिस

पॉवर जनरेटिंग कंपनी फिर सुर्खियों में है। इसके पहले बैटरी खरीदी मामले में ईओडब्लू ने 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब नया मामला झिन्ना टीएचपी का सामने आया है। यहां से 50 लाख कीमत का तांबा के क्वाइल ही स्टोर से गायब हो गए हैं। मामले की शिकायत थाना में की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

टीएचपी झिन्ना के स्टोर से अचानक गायब हो गया
अधिकारियों ने पुलिस थाना में दर्ज कराई शिकायत
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड टोंस जल विद्युत परियोजना झिन्ना के स्टोर में जनरेटर में लगने वाला तांबा का क्वाइल आया था। एक्सेस होने के कारण करीब 50 लाख का क्वाइल स्टोर में थर्ड फ्लोर पर रखा गया था। यह क्वाइल अचानक ही स्टोर से गायब हो गया। इसकी जानकारी किसी भी अधिकारी और स्टोर इंचार्ज तक को नहीं हुई। जब क्वाइल की खोज खबर शुरू हुई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ। 50 लाख कीमत का क्वाइल चोरी होने की भनक जैसे ही अधिकारियों को हुई। इसकी जांच बैठा दी गई। इतना ही नहीं थाना में भी शिकायत दर्ज करा दी गई है। मामला काफी बड़ा होने के कारण पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। झिन्ना टीएचपी में पूछताछ करने लगातार पुलिस पहुंच रही है। हालांकि अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस पूरे मामले की भनक जबलपुर तक पहुंच गई है। गायब क्वाइल की जांच के लिए विभागीय जांच टीम भी लगा दी गई है। स्टोर इंचार्ज पर ही शक की सूई घूम रही है। सूत्रों की मानें तो इतना बड़ा कांड बिना विभागीय कर्मचारी, अधिकारी के मिली भगत के संभव नहीं है। पुलिस और विभागीय अधिकारी दोनों ही अलग अलग जांच में जुटे हुए हैं।
बैटरी घोटाले में ईओडब्लू ने दर्ज किया था मामला
आपको बता दें कि मुख्य अभियंता कार्यालय मप्र पॉवर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड टोंस जल विद्युत परियोजना रीवा में एक्साइड कंपनी की 110 नग बैट्री खरीदने के लिए निविदा निकाली गई थी। एकल निविदा प्राप्त हुई थी। समिति ने मेसर्स अशोक इलेक्ट्रिकल्स एंड हार्डवेयर कोरबा छत्तीसगढ़ की निविदा को स्वीकार किया गया। कंपनी ने बाजार दर से करीब 3 गुना अधिक दर भरी थी। इसके बाद भी निविदा को स्वीकार कर लिया गया था। तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी सिरमौर एवं अन्य सहयोगियों ने 18 लाख 74 हजार 495 रुपए का बैट्री खरीदी में गबन किया। इस मामले की जांच में खुलासा होने के बाद रीवा ईओडब्लू ने एफआईआर दर्ज किया था।
-----------------------
यह बात सही है। शिकायत थाना में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
एचएस तिवारी
अधीक्षण अभियंता, टीएचपी झिन्ना