नगर निगम आयुक्त रात में पहुंचे मैरिज गार्डन, पकड़ी गई गड़बड़ी, नोटिस जारी होगी, इन जगहों पर मिली गड़बड़ी

नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे बुधवार की रात को अचानक मैरिज गार्डन का निरीक्षण करने पहुंच गए। मैरिज गार्डन में गंदगी मिली। फायर सेफ्टी के उपकरण एक्सपायरी मिले। इस पर मैरिज गार्डन संचालकों को अल्टीमेटम दिया गया। नोटिस जारी करने के निर्देशदिए गए।

रीवा। नगर निगम आयुक्त बुधवार को रीवा शहर में संचालित प्रमुख व्यावसायिक मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्कृति ग्रीन मैरिज गार्डन, यूकेएस पैलेस, परिणय वाटिका, लक्ष्मी गार्डन, लैंडमार्क, हनुमान वाटिका एवं राजवाड़ा पैलेस जैसे प्रतिष्ठित गार्डन का निरीक्षण किए। पार्किंग व्यवस्था, अग्निसमन सुरक्षा, बल्क वेस्ट और वैध अनुमति पत्रों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कई गार्डनों में अनियमितताएं पाई गईं। कुछ स्थानों पर फायर सेफ्टी के उपकरण अनुपलब्ध मिले और कई जगहों पर एक्सपायरी मिले। वहीं कई गार्डन में कचरा प्रबंधन स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। इस पर निगम आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित संचालकों को सुधार के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि सभी मैरिज गार्डन के लिए नगर निगम से लाइसेंस, अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। सभी बारात घरों का निरीक्षण कर अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस और मानकों का उल्लंघन करने वाले गार्डन पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियम आयुक्त के गार्डन की नियमित जांच कर लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री अम्बरीश सिंह, अभिमन्यु चतुर्वेदी, सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक तोमर व अन्य मौजूद रहे।
--------------
फुटपाथ पेटिंग कार्य का अवलोकन किया
कमिश्नर ने रात में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत संभागीय आयुक्त कार्यालय कोठी कम्पाउंड परिसरमें फुटपाथ पेटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। रीवा शहर में हो रहे स्वच्छता कार्य का निरीक्षण के साथ ही बेहतर कार्य करने के निर्देश भी दिए।