कांग्रेस ने हंगामा मचाया तो जागा प्रशासन, खाद बीज दुकान में पड़ा छापा, दुकान बंद कर भाग दुकानदार
कांग्रेस ने दो दिन पहले ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था। नकली खाद बिकी की बिक्री किए जाने का आरोप लगाया था। जांच की मांग की थी। कांग्रेस के ज्ञापन के बाद ही प्रशासन भी जाग गया। सोमवार को पूरे जिले में एक साथ राजस्व अधिकारियेां ने खादन बीज की दुकान में दबिश दी। रायपुर कर्चुंलियान में दुकानदार अधिकारियों के पहुंचते ही दुकानबंद कर भाग खड़ा हुआ। वहीं एक दुकान में संदिग्ध खाद बरामद की गई है। प्रशासन की कार्रवाई से पोल खुलने लगी है। कांग्रेस के आरोप भी सच निकल रहे हैं।

रायपुर कर्चुलियान में दुकान बंद कर भागा दुकानदार
मनगवां में निर्धारित मात्रा से अधिक मिला खाद का स्टॉक
रीवा। जिले भर में राजस्व अधिकारियों ने खाद, बीज और कीटनाशक बिक्री करने वाले दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करके खाद बिक्री की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद और बीज के नमूने लिए। एसडीएम मनगवां तथा रायपुर कर्चुलियान संजय जैन ने रायपुर कर्चुलियान में संतोष खाद-बीज भण्डार और कुशवाहा बीज भण्डार की जाँच की। रायपुर कर्चुलियान में ही जय खाद.बीज भण्डार के संचालक जय नारायण गुप्ता अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने मौके पर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की। सिरमौर में एसडीएम पीके पाण्डेय तथा तहसीलदार ने मिथिलेश खाद भण्डार तथा तीन अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी ने दो दुकानों तथा नायब तहसीलदार ने तीन दुकानों का निरीक्षण किया। तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने करहिया में राजा ट्रेडर्स तथा दो अन्य दुकानों की जाँच की। इनमें खाद की बिक्री तथा भण्डारण का सत्यापन किया गया। तहसीलदार अरूण यादव ने गुढ़ में श्रेया खाद.बीज भण्डार का निरीक्षण किया। इसी तरह अन्य राजस्व अधिकारियों ने सिरमौर, अतरैला ढाड़, मनगवां, लालगांव में भी खाद दुकानों की जाँच की। इन दुकानों में खाद के भण्डार का सत्यापन किया जा रहा है। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
यहां मिली जांच के दौरान गड़बड़ी
तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने मनिकवार में विष्णु खाद भण्डार तथा गोरगांव में खाद की दुकान का निरीक्षण किया। तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने किसान कृषि सेवा केन्द्र की जाँच के दौरान 11 बोरी संदिग्ध खाद जप्त की। इस खाद के संबंध में दुकानदार द्वारा विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया। नायब तहसीलदार आँचल अग्रहरि ने तिवारी बीज-भण्डार मनगवां, मेसर्स आर्या ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। पीओएस मशीन से मिलान करने पर निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में खाद भण्डारित पाई गई।