3 दिन से गायब थे देवर-भाभी, गांव वालों ने पकड़ा तो बहुती जलप्रताप में लगा दी दोनों ने छलांग

बुधवार को बहुती से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत आने वाले बहुती जल प्रपात मेें देवर-भाभी ने एक एक कर छलांग लगा दिया है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना के वक्त परिजन भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीईआरएफ की मदद से सर्चिंग की जा रही है।

3 दिन से गायब थे देवर-भाभी, गांव वालों ने पकड़ा तो बहुती जलप्रताप में लगा दी दोनों ने छलांग
बहुती जल प्रपात

नईगढ़ी पुलिस व एसडीईआरएफ कर रही तलाश

रीवा। बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के तिलिया बूढ निवासी दिनेश साहू 25 वर्ष एवं उसकी भाभी सकुंतला साहू 35 वर्ष ने बहुती जल प्रपात से छलांग लगाया है। पुलिस ने बताया कि महिला तीन दिन पूर्व लालता हो गई थी। इसके बाद युवक भी गायब हो गया था। परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। बुधवार को सूचना मिली कि दोनों बहुती प्रपात के पास है। ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़ कर घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी युवक ने दौड़ कर प्रपात से छलांग लगा दिया। इसके पीछे से महिला भी कूद गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। तत्काल ही पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद नईगढ़ी एवं शाहपुर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग कर रही है। हालांकि अभी तक देवर और भाभी के जलप्रपात में कूदने के कारणो का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हाटा प्रपात से कूदा युवक

इधर हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव में स्थित प्रपात में एक युवक ने छलांग लगा दी है। युवक की पहचान राहुल साहू के रूप में की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन देर रात तक युवक का शव नहीं मिल पाया है। ऐसे में गुरुवार को फिर से सर्चिंग शुरू की जायेगी।