आरओबी के नीचे से एक ट्रक ने दूसरे को उड़ाया और बीच में फंस गए स्कूटी सवार, दो युवक पिस गए

सोमवार की देर रात चोरहटा थाना अंतर्गत आरओबी के नीचे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की भिड़त हो गई। इसी के बीच में दो स्कूटी सवार भी फंस गए। दोनों स्कूटी सवार युवकों को गंभीर चाूेटे आई हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने तुरंत घायलों को मिनर्वा अस्पताल में भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरओबी के नीचे से एक ट्रक ने दूसरे को उड़ाया और बीच में फंस गए स्कूटी सवार, दो युवक पिस गए

एक्सीडेंट के बाद दो ट्रक ड्राइवर मौके से भाग खड़े हुए
पुलिस ने दोनों घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर से गोड़हर की तरफ जा रहा था। यह ट्रक आरओबी के ऊपर से गुजर रहा था। वहीं एक ट्रक आरओबी के नीचे यूटर्न ले रहा था। दोनों ही ट्रक आरओबी के नीचे अचानक से भिड़ गए। इसी दौरान गोड़हर की तरफ जा रहे स्कूटी सवार दो युवक भी ट्रकों के बीच फंस गए। इस हादसे में ट्रकों केा नुकसान तो हुआ ही स्कूटी सवार दोनों युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। एक व्यक्ति के मुंह में गंभीर चोट आई है। कई दांत टूट गए। एक्सीडेंट के बाद इसकी सूचना चोरहटा पुलिस को दी गई। चोरहटा प्रभारी आशीष मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मिनर्वा अस्पताल पहुंचाया। दोनों का इलाज जारी है। घायलों का नाम निखिल मदनानी और केशव मदनानी बनाया जा रहा है। इनकी शिल्पी प्लाजा छप्पन भोग के पास दुकान संचालित है। दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया।
-----------------------------------
आरओबी के नीचे दो ट्रकों की भिड़त हो गई। ट्रकों के बीच में स्कूटी सवार दो लोग फंस गए। हादसे में दोनों घायल हो गए हैं। इन दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए मिनर्वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।
आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी चोरहटा