विस में मामला उठने के पहले ही बदल गई डीईओ की कुर्सी, अब यह प्राचार्य बने रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी

विधानसभा में बवाल मचने वाला है। जूनियर को प्रभारी डीईओ बनाकर जिला प्रशासन और सरकार ने खुद को मुशीबत में डाल लिया था। विधानसभा शुरू होने के पहले ही हालांकि अपनी गलती लोक शिक्षण संचालनालय ने सुधार ली। आनन फानन में ही सही डीपीसी को प्रभारी डीईओ से हटाकर बैकुंठपुर के प्राचार्य को आगामी आदेश तक जिला शिक्षा अधिकारी की कमान सौंप दी है।

विस में मामला उठने के पहले ही बदल गई डीईओ की कुर्सी, अब यह प्राचार्य बने रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी

सुदामा लाल गुप्ता के निलंबन के बाद डीपीसी को मिला था चार्ज

रीवा। ज्ञात हो कि रीवा जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर कलेक्टर ने डीपीसी विनय मिश्रा को बैठा दिया था। सुदामा लाल गुप्ता को निलबित करने के बाद डीपीसी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। डीपीसी को प्रभार दिए जाने के बाद हंगामा मच गया था। उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी डीईओ बनाया गया था। इससे वरिष्ठ प्राचार्यों, उप संचालकों में नाराजगी थी। डीईओ की कुर्सी पर विधानसभा में भी हंगामा मचने वाला है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने भी विधानसभा में डीईओ और डीपीसी की पदस्थापना पर सवाल लगाए है। इसके पहले की विधानसभा में हंगामा मचता उसके पहले ही लोक शिक्षण संचालनालय से नए डीईओ की पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया। यह पदस्थापना भी सब की सोच से अलग ही है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालानालयने प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर रामराज प्रसाद मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया है।