सरकारी भवन में कब्जा, एक में भूसा भर दिया और दूसरे को व्यापारी ने बना दिया गोदाम

गुढ़ अंतर्गत खजुहा कला वार्ड 20 में बने सरकारी भवन व्यापारी और दबंगों के कब्जे में है। इन सरकारी भवनों को व्यावसायिक कार्यों में उपयोग किया जा रहा है। व्यापारी में भवन में अनाज स्टाक कर रखा है। वहीं गांव के दबंगों ने एक भवन में भूसा भर और गोबर के उपले भर दिए हैं। गेट पर निजी ताला लग गया है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सरकारी भवन में कब्जा, एक में भूसा भर दिया और दूसरे को व्यापारी ने बना दिया गोदाम

गुढ़ तहसील के खजुहा कला वार्ड 20 के सरकारी भवनों का मामला

व्यापारी ने अनाज का गोदाम बना रखा है

रीवा। आपने अभी तक सिर्फ  सरकारी जमीनों पर कब्जा ही देखा होगा  लेकिन यहां सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा की तस्वीर देख लीजिए। यह नजारा गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुहा कला वार्ड 20 का है। खजुहा कला में कृषक सहकारी सेवा समिसति मर्यादित भवन, बहु उद्देश्यीय भवन, आरोग्य केन्द्र का भवन हुआ है। सभी में कब्जा है। आरोग्य केन्द्र खजुहा के भवन में गांव के दबंगों ने भूसा भर कर ताला जड़ दिया है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित महसांव भवन में गोबर के उपले और लकडिय़ों का ढेर लगा दिया है। इतना ही नहीं खजुहा कला में ही सामुदायिक भवन में एक व्यापारी ने कब्जा कर रखा है। इस भवन को व्यापारी ने गोदाम बना दिया है। गांव से खरीद कर व्यापारी ने अनाज की बोरियां स्टॉक कर रखी हैं। यह नजारा किसी को भी हैरान कर देगा। 

रीवा में ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है। इसके पहले भी सरकारी भवनों में भूसा और प्याज का भंडारण का वीडियो सामने आ चुका है। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी अपनी सरकारी बिल्डिंगों को दबंगों से बचाने में नाकाम रहे हैं। यह दबंग और व्यापारी सिर्फ खजुहा कला के सरकारी भवन में ही कब्जा नहीं कर रहे हैं। पूरे परिसर में भी कब्जा करके रखे हैं। यहां खेलने आने वाले बच्चों को भी डाट कर भगा देते हैं। 

सरकारी भवन पर दबंगों और व्यापारियों का इस तरह से कब्जा किया जाना प्रशासनिक उदासीनता को भी उजागर करता है। सरकार इन भवनों के निर्माण में लाखों रुपए खर्च करती है। लोगों की सुविधाओं के लिए आरोग्य केन्द्र , सामुदायिक भवन खोले गए लेकिन उनकी जगह यहां कुछ और ही चल रहा है। पूरा भवन बाहरी लोगों के कब्जे में चला गया है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने सरपंच से भी की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।