आज खतरे में हैं यह 9 जिले, बारिश तोड़ेगी रिकार्ड, भारी से भारी बारिश का अनुमान, जानिए कहां टूटने वाली है आफत

मौसम फिर कई जिलों पर कहर बनपाने वाला है। इस बार बारिश भी नए रिकार्ड बना रही है। मप्र में जोरदार बारिश हो रही है। कई जिले जलमग्न हो चुके हैं। कुछ जिलों के हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। उनके रीवा भी एक है। मौसम विभाग ने फिर भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मप्र के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें रीवा, मैहर और सतना जिला भी शामिल है।

आज खतरे में हैं यह 9 जिले, बारिश तोड़ेगी रिकार्ड, भारी से भारी बारिश का अनुमान, जानिए कहां टूटने वाली है आफत
file photo

BHOPAL। इस मर्तबा मानसून समय से पहले आया। मानसून ने मप्र में जोरदार इंट्री मारी। पूरे मप्र में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों को मौसम ने ऐसा तरबतर किया कि पूरा शहर की डूब गया। अब यह मौसम रीवा सहित विंध्य पर ही ऐसे ही मेहरबान हो रहा है। एक सप्ताह पहले रीवा को डुबाने के बाद अब फिर से मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश बंद ही नहीं हो रही है। सुबह से तेज बारिश के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। रीवा संभाग में रीवा जिला सहित मैहर, सतना पर भी खतरा मंडरा रहा है। यहां भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 

इन जिलों टूटेगा कहर, भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, कटनी, उमरिया/बांधवगढ़, नार्थ शहडोल, सीधी, नार्थ मंडला शामिल हैं। इसके अलावा गरज चमक के साथ भी कई जिलों में जोरदार बारिश होगी। इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है। इन जिलों में सिंगरौली, साउथ शहडोल, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडौरी, जबलपुर, भेड़ाघाट, साउथ मंडला, कान्हा किसली, दमोह, ईस्ट छतरपुर, खजुराहो, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, साथ टीकमगढ़, रतलाम शामिल हैं। हल्की बारिश की चेतावनी वाले जिलों में भोपाल, बैरागढ़, विदिशा, रायसेन, सांची, नर्सिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सिवनी, नार्थ बालघाट, श्योपुर,इंदौर,  झाबुआ, धार, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी आदि शामिल हैं।