साफ सुथरे शहरों में सतना देश मे 12वां, 5 स्टार रैकिंग मिली

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग गुरुवार को जारी की गई। इसमें सतना जिला गारवेट फ्री सिटी की रैकिंग में देश के 100 टॉप मीडियम शहरों में 12वें स्थान पर रहा। सतना को 5 स्टार रैकिंग मिली है। पिछले साल सतना नगर निगम रैकिंग के मामले में काफी पीछे था। पिछली मर्तबा सतना को 91वीं रैंक मिली थी।

साफ सुथरे शहरों में सतना देश मे 12वां, 5 स्टार  रैकिंग मिली

सतना। स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2 में देश के 100 टॉप मिडीयम सिटी की गारवेज फ्री सिटी रैंकिंग में सतना नगर निगम ने 5 स्टार रैंकिंग के साथ 12 वां स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों की केटेगेरी में सतना नगर निगम द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष रैंकिंग में सतना नगर निगम को 91 वीं रैंक मिली थी और स्टार रैंकिंग में अपना स्थान नहीं बना पाया था।