सीईओ जिला पंचायत का बड़ा एक्शन, 10 उपयंत्रियों को नोटिस जारी

जिला पंचायत सीईओ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैठक में 10 उपयंत्री बिना सूचना के ही गायब रहे। इनके खिलाफ सीईओ ने एक्शन लिया है। सभी 10 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सीईओ धीरे धीरे अब लय में आ रहे हैं। उनके तेवर कड़े हो रहे हैं। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

सीईओ जिला पंचायत का बड़ा एक्शन, 10 उपयंत्रियों को नोटिस जारी

समीक्षा बैठक के दौरान बिना सूचना के गायब थे उपयंत्री
रीवा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में  निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में स्वीकृत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रेषित करें। जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत खेत तालाब निर्माण की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति आगामी दो दिवस में जारी करते हुए कार्य प्रारंभ करायें तथा पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र पोर्टल में अपलोड करें। वृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन कर सभी पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित करायें।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास सर्वे, जियो टैग, आवास पूर्णत: एवं मजदूरी का भुगतान समय सीमा में किये जाने के निर्देश दिये गये। आवास की समग्र सीडिंग एक सप्ताह में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रहण किये जाने के निर्देश सीईओ द्वारा दिये गये। उन्होंने बैठक में कहा कि जो नल जल योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं, उनसे टैक्स वसूली की कार्यवाही की जाय। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले उप यंत्री अशोक शुक्ला, शिवेन्द्र मोहन तिवारी, दीपक शर्मा, जयशंकर पटेल, वैभव मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, संदीप, हर्षित पाण्डेय तथा डीके मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जनपद पंचायातों की सीईओ, सहायक यंत्री, उप यंत्री अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।