दो दोस्तों की शराब पार्टी फिर तीसरे की गला रेत कर की हत्या, वीडियो भी बनाया

रीवा के दो युवकों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। तीन दोस्तों ने जंगल में पार्टी की फिर एक दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी। गला धीरे धीरे धारदार हथियार से रेता गया। इसका वीडियो भी बनाया गया। हत्या का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दो दोस्तों की शराब पार्टी फिर तीसरे की गला रेत कर की हत्या, वीडियो भी बनाया

गढ़ थाना अंतर्गत भौखरी जंगल में की गई वारदात
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, हत्या का वीडियो भी बनाया था
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी वारदात गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल की है। दोस्तों ने जंगल में पहले शराब पार्टी की इसके बाद निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को पहले चाकुओं से गोदा उसके बाद गले को धारदार हथियार से रेत दिया।  दिल दहला देनी वाली इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अभिषेक त्रिपाठी निवासी पिपरहा के रूप मेंं की गई है। युवक की हत्या की सूचना के बाद बाद गढ़ थाना प्रभारी व लालगांव चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।  पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक के छोटे भाई का मित्र था जो बुधवार की दोपहर अभिषेक को अपने साथ ले गया और अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।  आरोपी की पहचान रजनीश उर्फ भोला मिश्रा के रूप में की गई है जबकि मृतक अभिषेक त्रिपाठी बताया जा रहा है।
गला ही रेत कर धड़ से अलग कर दिया
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  एक दरिंदा चाकू से एक युवक का गला रेतते दिख रहा है। परिजनों की शियाकत के बाद मामले की जांच में पुलिस जुड़ चुकी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लहू लुहान हालत में पड़े एक युवक का गला धारदार हथियार से आरोपी रेत रहा है। जबकि उसका एक साथी वीडियो बना रहा है और दोनों आपस में बातचीत करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। इतनी भयानक हत्या क्यों की गई फिलहाल अभी इसकी वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने युवके पर धारदार हथियार से शरीर में कई वार किए इसके बाद उसका धड़ रेत दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
--------------
युवक की हत्या का दर्दनाक वीडियो सामने आया है, आरोपी की पहचान वीडियो के आधार पर की गई है, पुलिस टीम तलाश में लगी हुई है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
विवेक सिंह, एसपी रीवा