तेज रफ्तार बाइक खदान में गिरी, एक युवक की मौत, परिजनों ने रखा सड़क पर शव, लगाया जाम

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से लौट रहे दो युवक बनकुइयां खदान में जा समाए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंचे। घायल को अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक का शव भी पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर रीवा सेमरिया मार्ग पर पहुंचे। सड़क पर शव रखकर जमा लगा दिए। तीन घंटे तक हंगामा मचा रहा। बाद में समझाइश पर परिजनों ने जाम हटाया। तब जाकर परिवहन व्यवस्था बहाल हुई।

तेज रफ्तार बाइक खदान में गिरी, एक युवक की मौत, परिजनों ने रखा सड़क पर शव, लगाया जाम
file photo

चोरहटा थाना अंतर्गत रीवा सेमरिया मार्ग पर परिजनों ने लगाया जाम
करीब 3 घंटे तक मचा रहा हंगामा
रीवा। सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र से मरहा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से आ रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। अचानक बाइक सवार खदान में बाइक सहित गिर गया जिससे एक की खदान के पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में चोरहटा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय बुनकर पिता मिथिलेश बुनकर अपने साथ राजकिशोर को लेकर बाइक से के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहा जा रहा था। इसी दौरान रात में बनकुइयां के समीप खदान में भरे पानी में बाइक सहित दोनों युवक गिर गए जिसमे संजय बुनकर की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सोमवार की सुबह रीवा-सेमरिया मार्ग दादर मोड़ पर चक्काजाम कर दिया गया है परिजन खदान मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। करीब तीन घंण्टे तक सड़क पर शव रखकर परिजनों ने चकाजाम किया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलया जिसके बाद परिजन मानने को तैयार हुए।  घटना के संबंध में मृतक के परिजन इंद्रपाल कोरी निवासी ग्राम पुटौंधा थाना कोलगांव जिला सतना में जानकारी देते हुए बताया कि संजय बुनकर और राजकिशोर बाइक में सवार होकर दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। बीती रात्रि जैसे ही वह बनकुइयां के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खदान के पानी में जा गिरे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदान के पानी में पड़े शव और बाइक को बाहर निकलवाया जिसके बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर रीवा सेमरिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि यह खदान फैक्ट्री की है और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतते हुए खदान को खुली छोड़कर रखा गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ है।