पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर लिया

भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद जासूसों की धरपकड़ तेज हो गई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणी की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ज्योति सोशल मीडिया के जरिए भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रही थी। वह तीन मर्तबा पाकिस्तान भी जा चुकी है।

दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर भी ले लिया। पिछले एक हफ्ते में ज्योति के अलावा हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट किए जा चुके हैं।
हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थी। वह सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी। ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए वहां गई। उसने कुछ ऐसे वीडियो भी बनाए जिससे पाकिस्तान की छवि में सुधार आए। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और यूट्यूबर ने उसके साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया। यह वही दानिश है, जिसे भारत ने हाल ही में 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर भारत से निकाला था। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच दानिश के डिनर में शामिल होने के कारण खुफिया एजेंसियां ज्योति के पीछे लग गईं और उसकी गद्दारी के प्रमाण जुटा लिए।
चर्चित ब्लॉगर है ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा पर्यटन से जुड़े ब्लाग बनाती है। उसने पाकिस्तान को लेकर सबसे ज्यादा वीडियो बनाए। फेसबुक पर उसके 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम 1.32 जबकि यूटयूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं।