बाइक चोर गिरोह ने उगले ऐसे राज की सुनकर उड़ जाएंगे होश, चोरी की बाइक को ऐसे लगाते थे ठिकाने

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में बाइक चोरों की कारस्तानी और करतूतें सुनने के बाद उनके होश उड़ गए। बाइक चोरी करने के बाद पूरे पार्ट्स को पहले चोर अलग करते थे फिर उन्हें बेच देते थे। यह पूरा खेल कबाड़ दुकान में होता था। पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 9 बाइक और पार्ट्स बरामद किए हैं।

समान थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 9 बाइक भी जब्त की
रीवा। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद समान पुलिस के हाथ दो शातिर बाइक चोर लगे है। पकड़े गए आरोपी कबाड़ दुकान में चोरी की बाइक को ग्राइन्डर से काटकर उसका पार्टस बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने रिमाण्ड में लिया है, जिससे बाइक चोर गिरोह के अन्य आरोपियों के साथ ही बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासा की संभावना है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा जिले में हो रही बाईक चोरी की घटना को लेकर सभी थाना प्रभारियों को मोटर सायकल चोरों की धरपकड़ करने एवं नाकाबन्दी करके तलाश करने के निर्देश दिए गए थे, इसी दौरान 16 मई को मुखबिर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी को सूचना मिली की दून पब्लिक स्कूल के पास 2 व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लिये है और बेचने की फिराक में मुखबिर से मिली सूचना के बाद समान थाना प्रभारी विकास कपीस हमराह पुलिस स्टाफ के साथ दून पब्लिक स्कूल के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और चोरी की दो बाइक बरामद की, जिसके बाद पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने बाइक चोरी से जुड़े राज उगल दिए।
कबाड़ की दुकान में काटते थे बाइक
समान पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सद्दाम की गोविंदगढ़ स्थित कबाड़ दुकान में ग्राइंडर से चोरी की बाइक काटते थे, जिसके बाद अलग-अलग पार्टस आरोपी बिक्री कर मुनाफा कमा रहे थे, पुलिस ने दो कटी हुई बाइक की पार्टस आरोपियों के कब्जे से जब्त किए है। आरोपियों के कब्जे से
समान और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी हुई 9 बाइक बरामद की गई है। बताया गया कि 7 बाइक सही हालत में मिली तो वही दो बाइक आरोपी कबाड़ दुकान में काट दिए थे, जिनके पार्टस पुलिस ने बरामद किए है। इस तरह कुल  9 बाइक पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जब्त की है। पुलिस ने मामले में कबाड़ी सद्दाम के कब्जे से कटी हुई मोटर साइकिल के पाटर्स  व मोटर सायकल काटने में प्रयुक्त ग्राइन्डर कटर भी बरामद किया है। फिलहाल समान पुलिस आरोपियों को रिमाण्ड में लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों एवं चोरी की गई अन्य मोटर सायकल के संबंध में विवेचना कर रही है।
ये आरोपी पकड़ाए
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि शहर की सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचा गया जिसके बाद शातिर आरोपी प्रदूमन्न चतुर्वेदी पुत्र राम प्रमोद चतुर्वेदी 25 वर्ष निवासी विछिया ताला जिला मैहर व मो.सद्दाम पिता मो.सहजाद 32 वर्ष निवासी धोबखरी गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
 इन बाइकों को पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई बाइक क्रमांक हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 17 एमटी 2818, बजाज पल्सर 150 एमपी 17 एमएफ 5735, होण्डा साइन एमपी एमपी 37 एमएस 1985, पल्सर क्रमांक एमपी 17 एमई1443, होण्डा सीबी यूनीकान, लाल कलर की एचएफ डीलक्स, बाइक क्रमांक एमपी 17 एसबी0654, हीरो स्पलेंडर एमपी 19 एमइ 8247, बिना नंबर की टीवीएस स्टार सिटी व ग्राइंडर कटर जब्त किया है।