पन्ना में मिला 19.22 कैरेट का हीरा, चमकी आदिवासी की किस्मत
पन्ना जिला के एक आदिवासी मजदूर की किस्मक चमक गई। खुदाई के दौरान उसके हाथ कीमती हीरा लग गया। यह हीरा 19.22 कैरेट का बताया जा रहा है। हाथ में हीरा देखकर मजदूर की आंख में चमक बिखर गई। कीमत 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
पन्ना। पन्ना जिला में बुधवार को एक मजदूर की एक पल में किस्मत बदल गई। बुधवार को एक गरीब आदिवासी मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी उथली हीरा खदान में 19.22 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। जेम क्वालिअी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा बता रहे हैं। आदिवासी ट्रैक्टर ड्राइवर है। उसने सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटवाकर हीरा खदान में उत्खनन की अनुमति ली थी। उत्खनन में उसके हाथ हीरा लगा। 19.22 कैरेट का हीरा लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्टर के कार्यालय पहुंचा। हीरा का वजन कराया गया है। हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है।