मानसून झूमकर ऐसे आया कि अब बारिश रुक ही नहीं रही, पहली बारिश में ही रीवा तरबतर हुआ
24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। चंद घंटे ही मानसून ने ब्रेक लिया। इसके बाद लगातार आसमान से राहत की बारिश हो रही है। शुक्रवार की शाम 4 बजे से जो बारिश का दौर शुरू हुआ तो वह दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शाम 5 बजे ही थोड़ी सी राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम यूं ही मेहरबान रहेगा।

तापमान में आई गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री पहुंचा
21 जून को 16.1 मिमी बारिश हुई दर्ज, अब तक 59.4 मिमी हुई
रीवा। मानसून इस मर्तबा समय से पहले ही दस्तक दे दिया। उम्मीद से पहले रीवा पहुंचे मानसून ने ऐसी आमद दर्ज कराई कि हर तरफ पानी ही पानी हो गया है। शनिवार की शाम 4 बजे से बारिश की शुरुआत हुई। शाम को रिमझिम से शुरुआत हुई। इसके बाद रुक रुक कर बारिश होती रही। रातभर यूं ही मौसम बना रहा। इसके बाद सुबह 8 बजे से बारिश ने जो रफ्तार पकड़ी तो रुकी ही नहीं। पूरे दिन बारिश होती रही। लोग घरों में कैद होकर रह गए। चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पूरा रीवा बारिश से तरबतर हो गया। दिन भर बारिश के बाद शाम 5 बजे मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत दी। अभी भी आसमान पर काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। उम्मीद है कि देर रात फिर बारिश होगी। मौसम विभाग ने फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के यूं ही बने रहने की उम्मीद जताई है।
किसानों के खिले चेहरे, बुआई की तैयारी में जुटे
जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे पर भी चमक बिखर गई है। किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार था। इस मर्तबा उम्मीद से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। यह बारिश पूरे जिले में हो रही है। जोरदार बारिश खेतों में भी पानी भर गया है। हालांकि यह बारिश का पानी ज्यादा देर तक खेतों में नजर नहीं आया। बारिश रुकते ही सारा पानी सूख गया। जमीन के गीला होने से अब खेतों में ट्रैक्टर उतरने शुरू हो गए हैं। जुताई और बुआई अब गति पकड़ेगी। बीज की दुकानों में किसानों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है।
अब तक सिरमौर में हुई सबसे अधिक बारिश
भू अभिलेख जिला रीवा के रिकार्ड की यदि मानें तो सबसे अधिक बारिश सिरमौर मे दर्ज की गई है। 1 जून से 21 जून तक 101.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं सबसे कम रायपुर कर्चुलियान में 32.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। रीवा जिला में इन 21 दिनों में 59.4 मिमी बारिश हुई है। वहीं सिर्फ 21 जून की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 16.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। गुरुवार और शुक्रवार की रात को हुजूर में 6.20, रायपुर कर्चुलियान में 19 मिमी, गुढ़ में 7, सिरमौर में 25, त्योंथर में 19, सेमरिया में 27, मनगवां में 10 और जवा में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 16.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।